ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

harda news : पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने मनाया इंजीनियर्स डे

मकड़ाई समाचार हरदा। दुनिया को अपनी प्रतिभा से हैरत में डाल देने वाले भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या की जयंती के अवसर पर गुरुवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में धूमधाम से कॉलेज के छात्रों ने मनाया इंजीनियर्स डे मनाया। कॉलेज कैंपस स्थित विश्वेश्वरय्या की प्रतिमा पर कॉलेज प्राचार्य आर. वी. पाटिल एवम मुख्यातिथि ने माल्यापण किया। त्वपश्चात कॉलेज के हॉल में आयोजित इंजीनियर्स डे समारोह में सभी मुख्‍य अतिथि, प्राचार्य एवं विश्ष्टि अतिथियों ने और विद्यार्थियों ने सर विश्वेश्वरय्या की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया, तथा उनके मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।

- Install Android App -

          कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि इंजीनियर जिला पेंशनर एसोशिएशन के अध्‍यक्ष नन्‍दलाल फुलरे, विश्ष्टि अतिथि में इजी. आर.व्‍ही. लोवंशी इजी. वाय. एस. यादव, व्‍या. महेन्‍द्र सारन, कार्यक्रम की अध्‍यक्षता प्राचार्य आर.व्‍ही. पाटिल ने की रोजगार अधिकारी लक्षमण सिलोटे, मुख्‍य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उनके द्वारा देश के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा गया। उन्होंने उस समय में कई ऐसे बड़े पुल बिना सीमेंट के तैयार करवाए, जो आज तक मजबूत स्थिति में कायम है।

           कॉलेज के प्राचार्य आर.व्‍ही. पाटिल ने छात्रों को संबांधित करते हुए कहा की श्री विश्वेश्वरैया ने बड़ी संरचनाए विकसित की और अकल्पनीय कार्य कर देश को बहुत कुछ दिया, इसलिए न केवल भारत बल्कि विश्व के कई देशों में आज भी उन्हें याद किया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी इच्छा शक्ति और संकल्प के बल पर ऐसा कार्य करने की अपील की जिससे समाज और देश को सामुहिक लाभ मिल सके. उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ नई तकनीक का इस्तेमाल कर उसका प्रयोग धरातल पर करने के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया श्री विश्वेश्वरय्या से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में कालेज के आबिद अली, आर.के. दोगने, राजेश कुमार, विकास भूमरकर, शुभम अग्रवाल, डॉ. अभिरूचि सिंह, संजू नावडे, हेमंत मोराने, संगीता गुप्‍ता, अर्चना बखत्‍यापुरी, एवं छात्र – छात्राऐं उपस्थित थें।