ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल

Harda News: ब्राह्मण समाज महिला इकाई द्वारा हल्दी कुंकुम कार्यक्रम में आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया प्रेरित, सुहाग सामग्री की भेंट

हरदा : सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई द्वारा मंगलवार को गोसाईं मंदिर में हल्दी कुंकुम कार्यक्रम रखा गया।इस दौरान महिलाओं का सम्मान किया गया,वहीं व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं ने अपने स्टॉल लगाकर अपने उत्पाद की जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान ड्रा द्वारा सुहाग सामग्री भेंट की गई।कार्यक्रम के दौरान स्वागत उद्बोधन महिला इकाई अध्यक्ष ममता पाठक ने दिया।संचालन विनीता राजोरिया एवं मीना ओझा ने किया। दर्शना पांडे द्वारा ड्रा के दौरान रोचक तरीके से सुहाग सामग्री भेंट की गई।अंत में आभार सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई सचिव अदिति गुरु ने व्यक्त किया।

स्टॉल लगाकर दी जानकारी, किया प्रेरित –

- Install Android App -

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने,उन्हे प्रेरित करने के लिए व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान जया साकल्ले,नेहा राजवैद्य ,शिवानी उपरीत,अमृता गुरु, सुधा दीप्ति प्रीति पुरोहित,मनीषा डाले, वर्षा कांकर, पायल मिश्रा, ऋतु बादर, शानू शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए। महिलाओं ने स्टॉल लगाए जिसमे उन्होंने अपने उत्पाद की जानकारी दी,वहीं नौकरीपेशा महिलाओं ने भी स्वालंबन के लिए महिलाओं को प्रेरित किया।कार्यक्रम में महिलाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।

महिलाओं का हुआ सम्मान –

कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र में बेहतर करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।इस दौरान हीरापुर सरपंच साधना व्यास,वरिष्ठ सदस्य सीता शर्मा,आशा बादर,कीर्ति तिवारी,विनीता राजोरिया, मालन विपट,निशा जोशी,सरोज गुरु,प्रमिला खंडेलवाल ,पूजा तिवारी का सम्मान हुआ,वहीं खिरकिया इकाई से उपस्थित करुणा मिश्रा,प्रमिला भटेले,स्वीटी शर्मा,दीपिका भटेले का सम्मान हुआ।