ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

harda news : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का धरना प्रदर्शन सम्पन्न !

मकड़ाई समाचार हरदा। केन्द्र की मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को लेकर स्थानीय स्टेट बैंक चौराहे पर जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीतियों की पोल खोल दी है। गहरे आर्थिक संकट के समय में पीएम मोदी देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे को अडानी समूह को बेच रहे हैं। देश की विदेश नीति को झुका रहे हैं और एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। हाल के खुलासे में गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों को कराड़ों की बचत को खतरे में डाल दिया है।

- Install Android App -

पूर्व विधायक डॉ. आर.के. दोगने, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास ने केन्द्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की राष्ट्रीय संपत्ति को अडानी, अम्बानी समूह को बेच रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक नेगी, सुप्रिया पटेल, आदित्य गार्गव, लालू त्रिपाठी, प्रमोद तिवारी, अमर रोचलानी, उत्तम तेनगुरिया, संजय अग्रवाल, कुंवर मंजीतसिंह, प्रमिला ठाकुर, रजनी कलम, राजवन्ती लखोरे, सोनम पाल, गगन अग्रवाल, सुनील विश्नोई, रमेश विश्नोई, संदीप गौर, नईम खान, मुन्ना पटेल, सुनील गीते, सूरज पंवार, जयनारायण गौर, योगानंद राजपूत, क्रेजी अग्रवाल, अतुल पस्टारिया, रमेश सोनकर, मनोज कुचबंदिया, जिशान खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।