ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

Harda News: मंत्री विजय शाह की अर्जी हुई स्वीकार सितंम्वर माह में इस तारीख को हरसूद आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार |

हरदा : खंडवा जिले हरसूद में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी दिव्य राम कथा दरबार लगाएंगे। आयोजन को लेकर बागेश्वर धाम आश्रम के प्रतिनिधि मंडल मौका स्थल का मौका मुआयना करने पुराने हरसूद पहुंचे । जहा उन्होंने कथा स्थल का स्थानीय अधिकारियो जनप्रतिनिधियों के साथ भ्रमण किया।
बागेश्वर धाम सरकार का अगले महीने 23 और 24 सितंबर को भव्य दिव्य दरबार सजेगा वही आयोजन और यजमान की भूमिका में वन मंत्री विजय शाह के साथ साथ परिवारिक रूप से टिमरनी विधायक संजय शाह भी कथा स्थल पर यजमान की भूमिका अदा कर सकते है ! मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले देश ने विश्व के राष्ट्रीय संत धीरेंद्र जी शास्त्री का मंगल आगमन संतो के इस जिले में 23 और 24 सितंबर को हरसूद में होने जा रहा है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र जी शास्त्री से खंडवा जिले में आगमन को लेकर हरसूद के विधायक एवं प्रदेश के वनमंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह दो माह में चार बार संत श्री शास्त्री जी से मुलाकात कर खंडवा जिले में आगमन का निवेदन किया था, जिसे शास्त्री जी ने स्वीकार कर लिया है। 23 एवं 24 सितंबर में हरसूद में 2 दिन की उनकी कथा का आयोजन होगा। 25 सितंबर को बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर मंत्री श्री शाह ने कहा कि हमारे और क्षेत्रवासियों का अहोभाग्य है कि सनातन धर्म का विश्व भर में प्रचार कर रहे श्री शास्त्री जी की कथा सुनने का सौभाग्य हम सबको प्राप्त होने जा रहा है। कथा हरसूद में होगी एवं संत धीरेंद्र शास्त्री जोगी बेड़ा में स्थित मंत्री विजय शाह के वेयरहाउस में विश्राम हेतु तीन दिनों तक रुकेंगे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शुक्रवार को धीरेंद्र जी शास्त्री के दो प्रतिनिधि बागेश्वर धाम से खंडवा पहुंचे और पुराने हरसूद रोड पर कथास्थल का अवलोकन मंत्री श्री शाह एवं क्षेत्रवासियों के साथ किया। संभावना है कि संत धीरेंद्र जी शास्त्री हरसूद जाने के पूर्व दादाजी धाम दर्शन हेतु भी पधारेंगे।