मकड़ाई समाचार हरदा। जिले के ग्राम मझली में जेठ, जेठानी और सास पर छोटे भाई की पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मझली में रहने वाली फरियादी आशा पति राजेश शिवले ने बताया कि उसका जेठ आए दिन शराब के नशे में उनसे झगड़ा करता है।
वहीं, अपने छोटे बच्चों के साथ भी बूरा बर्ताव करता है। मना करने पर आरोपी जेठ बबलू पिता रामनाथ बामने, जेठानी सुगना बाई ने उनके साथ मारपीट की है। महिला ने पति राजेश के साथ थाने पहुंचकर पीड़िता के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में धारा 294, 323, 506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।