harda news: रिजगांव हत्याकांड, आदिवासी समाज के द्वारा 2 घंटे किया नेशनल हाइवे पर चक्काजाम, 48 घंटे का प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दो घंटे इंदौर बेतूल हाइवे पर किया चक्काजाम,,,,
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी,पीड़ित परिवार को सहायता की मांग,
मकड़ाई समाचार हंडिया।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सहित अन्य आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक चले चक्काजाम के कारण हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई,जिससे यात्री बसों तथा अन्य वाहन चालकों की काफी फजीहत हुई।
क्या है मामला
हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम रिजगांव में करीब दो माह पहले सत्यनारायण कलम की कुछ आरोपियों ने हत्या कर दी थी,इस मामले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने,आरोपियों के मकान तोड़े जाने तथा हंडिया टीआई सीएस सरेआम को हटाने सहित छः सूत्रीय मांगे जिला प्रशासन के सामने रखी थी,
जिला प्रशासन के द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की मांगे न माने जाने पर पार्टी के द्वारा 2 दिनों से हंडिया बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देवीसिंह परते के साथ समाज के लोगों ने मिलकर हंडिया बस स्टैंड पर हाइवे पर चक्काजाम कर दिया,तो करीब दो घंटे बाद एडिशनल एसपी राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीएम श्रुति अग्रवाल मौके पर पहुंची और उन्होंने आंदोलनकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही समस्या का निराकरण करने का आस्वाशन दिया तथा चक्काजाम ख़त्म करने को कहा गया,जिस पर परते ने कहा कि 2 दिनों में मांगे पूरी नहीं होने पर मंगलवार को फिर से चक्काजाम किया जाएगा,और जब तक मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा,।