मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कान्फ्रेंस में की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा –
हरदा : जन-कल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिये भारत सरकार द्वारा 16 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आयोजित की जा जाएगी। प्रदेश के नये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से यात्रा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिक से अधिक नागरिकों को शामिल करने के लिये कहा। इस दौरान हरदा कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में भारत सरकार की योजनाओं के साथ-साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाए व उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने वीडियो कान्फ्रेंस में सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रम गरिमापूर्ण तरीके से हों, यह सुनिश्चित किया जाए। संकल्प यात्रा के संबंध में पॉवर पाइन्ट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि यात्रा के लिये 4 प्रचार वाहन जिले में आयेंगे, जिसमें 2 बड़े वाहन नगरीय क्षेत्र के लिये तथा 2 छोटे वाहन ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वीडियो संदेश के प्रसारण के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की सफलता की कहानी भी वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रसारित की जाएगी।
इस यात्रा के माध्यम से शासन की प्रमुख योजनाओं के बारे में नागरिकों को बताया जाएगा। साथ ही योजनाओं संबंधी आवेदन प्राप्त कर लाभार्थियों का नामांकन एवं चयन होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जाएंगे। इनमें सामान्य स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यात्रा के दौरान आयोजित शिविर स्थलों पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों के आवेदन भी प्राप्त किये जाएंगे साथ ही ऐसे किसान, पशु पालक, मछुआरे, जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं, उनके आवेदन लेने और संबंधित बैंकों से समन्वय कर क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की कार्यवाही भी की जाएगी। कैम्प में आधार कार्ड के अपडेशन का कार्य और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किया जाएगा।
इस संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर लगाये गये कैम्प में पेंशन योजनाओं के स्टॉल भी लगाये जायेंगे। इसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांगजन पेंशन की जानकारी देने के साथ ही ग्रामीणों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही भी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर कृषि स्टॉल लगाकर वहाँ से कृषकों को किसानों के लिये संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर अनुसूचित जनजाति विभाग से संबंधित योजनाओं का स्टॉल भी लगाये जाएंगे।
इस संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना के बारे में नागरिकों को जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में लोगों को बताया जाएगा।