Harda News: ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ 16 दिसम्बर से खिरकिया विकासखण्ड में महेन्द्रगांव से होगी यात्रा की शुरूआत |
हरदा : जनकल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिये भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 तक “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आयोजित की जा जाएगी। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने संकल्प यात्रा के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि संकल्प यात्रा के लिये जिले में 2 रूट निर्धारित किये गये है। यह यात्रा जिले के विकासखण्ड हरदा के ग्राम अबगांवकला व खिरकिया के ग्राम महेन्द्रगांव से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि 16 दिसम्बर को विकासखण्ड खिरकिया के ग्राम महेन्द्रगांव से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी। यात्रा के वाहन के लिये खण्ड पंचायत अधिकारी श्री देवेश्वर दुधे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। संकल्प यात्रा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम धनकार तथा दोपहर 4 बजे बावड़िया नवीन पहुँचेगी। इस हेतु सहायक प्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खिरकिया श्री सुरेश कुमार सलामे को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 17 दिसम्बर को ग्राम रहटाकला से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी। संकल्प यात्रा दोपहर 1ः30 बजे कालकुण्ड तथा दोपहर 4 बजे मरदानपुर पहुँचेगी। ग्राम रहटाकला व कालकुण्ड के लिये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री राकेश कुमार युवने तथा मरदानपुर के लिये सहायक यंत्री श्री डी.के. शास्त्री को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संकल्प यात्रा 18 दिसम्बर को ग्राम बैडियाकला से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम पहटकला व दोपहर 4 बजे ढोलगांवकला पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 19 दिसम्बर को ग्राम आमासेल से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम लोलांगरा व दोपहर 4 बजे जिनवानिया पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 20 दिसम्बर को ग्राम भगवानपुरा से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम जूनापानी मकड़ाई व दोपहर 4 बजे पीपल्याखुदिया पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 21 दिसम्बर को ग्राम मकड़ाई से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम सांवरी व दोपहर 4 बजे पटाल्दा पहुँचेगी।
संकल्प यात्रा 22 दिसम्बर को ग्राम जामुखो से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम गोमगांव व दोपहर 4 बजे आमाखाल पहुँचेगी। इसी प्रकार 23 दिसम्बर को ग्राम खुदिया से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम जामन्याखुर्द व दोपहर 4 बजे हसनपुरा पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 24 दिसम्बर को ग्राम सोमगांवकला से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम दीपगांवकला व दोपहर 4 बजे नहालीकला पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 26 दिसम्बर को ग्राम कुकड़ापानी से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम चिकलपाट व दोपहर 4 बजे रामटेक रैयत पहुँचेगी। इसके अलावा संकल्प यात्रा 27 दिसम्बर को ग्राम सांवलखेड़ा से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम कड़ौलाराधौ व दोपहर 4 बजे बावड़िया पहुँचेगी।
संकल्प यात्रा 12 जनवरी को विकासखण्ड खिरकिया के ग्राम खमलाय से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम काल्याखेड़ी व दोपहर 4 बजे बड़नगर पहुँचेगी। इसी प्रकार संकल्प यात्रा 13 जनवरी को ग्राम नीमखेड़ामाल से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम बम्हनगांव व दोपहर 4 बजे धनवाड़ा पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 15 जनवरी को ग्राम नगावामाल से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम पाहनपाट व दोपहर 4 बजे चौकड़ी पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 16 जनवरी को ग्राम सारंगपुर से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम कुड़ावा व दोपहर 4 बजे नीमसराय पहुँचेगी। इसके अलावा संकल्प यात्रा 17 जनवरी को ग्राम मुहालकला से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम पोखरनी व दोपहर 4 बजे कालधड़ पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 18 जनवरी को ग्राम पड़वा से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम चारूवा व दोपहर 4 बजे सारसूद पहुँचेगी।
संकल्प यात्रा 19 जनवरी को ग्राम जटपुरामाल से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम सांगवामाल व दोपहर 4 बजे मक्तापुर पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 20 जनवरी को ग्राम भवरदीमाल से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम मोरगढ़ी व दोपहर 4 बजे छूरीखाल पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 22 जनवरी को ग्राम डेडगांवमाल से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1 बजे ग्राम कानपुरा, दोपहर 3 बजे टेमलाबाड़ीमाल तथा शाम 5 बजे जयमलपुरा पहुँचेगी। इसी प्रकार संकल्प यात्रा 23 जनवरी को ग्राम खेड़ीमाल से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम प्रतापपुरा व दोपहर 4 बजे जूनापानी भवरदी पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 24 जनवरी को ग्राम पीपल्याभारत से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम लोनी व दोपहर 4 बजे सक्तापुर पहुँचेगी। इसके अलावा संकल्प यात्रा 25 जनवरी को ग्राम मांदला से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम बारंगा व दोपहर 4 बजे बारंगी पहुँचेगी।