हरदा : प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निवासरत लोगों को देने के उद्देश्य से इन दिनों विकास रथ लगातार भ्रमण कर रहा है। विकास रथ ने बुधवार को हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अबगांवकला, रिजगांव, कोलीपुरा, खेड़ीनीमा, सुरजना, सामरधा, जामलीदमामी, पांचातलाई व सोनतलाई का भ्रमण कर एलईडी के माध्यम से जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई। इसके साथ ही मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ, अद्भुत मध्यप्रदेश, जनसरोकार, वंदे मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखा कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी।
ब्रेकिंग