हरदा : आगामी दिनों में विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। इससे पूर्व जिला प्रशासन विभिन्न तैयारियां कर रहा है। इसी क्रम में निर्वाचन के लिये गठित उड़नदस्ता दलों में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने कहा कि उड़नदस्ते में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को पूरी सजगता के साथ ड्यूटी करना होगी तथा कहीं कोई भी शिकायत मिलने पर तुरन्त मौके पर पहुँचकर नियमानुसार कार्यवाही सम्पन्न करनी होगी। उन्होने कहा कि सी-विजिल एप के माध्यम से नागरिकगण निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेंगे। उड़नदस्ता दलों को एप में दर्ज शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग कर उनका निराकरण करना होगा।
ब्रेकिंग