हरदा : म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार ‘‘पंच-ज‘‘ अभियान के तहत पर्यावरण को सरंक्षित करने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती तृप्ति शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेष न्यायाधीश श्री अनूप कुमार त्रिपाठी, सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री राजेंद्र कुमार दक्षिणी, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री रोहित सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री के. के. वर्मा व न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सचेन्द्र भदकारिया भी मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने कहा कि क़ानून हमे अनुशाषित बनाता है और एक अनुशाषित व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि एक पौधा एक बच्चे के समान होता है जो बड़ा होकर वृक्ष बनके हमें न सिर्फ स्वच्छ वायु देते हैं अपितु फल, फूल, लकड़ी आदि विभिन्न जीवनदायिनी एवं लाभप्रद वस्तुएं भी प्रदान करते हैं। इसलिए हम सबका यह कर्तव्य है कि हमें वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राठौर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर्थिक रूप से कमज़ोर व्यक्तियों, महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों, जेल में निरुद्ध बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध करता है साथ ही श्रमिकों वृद्धजनों पीड़ित व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता प्रदान करता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर, रक्तदान शिविर, स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजित किये जाते है। इसी अनुक्रम में ‘‘पंच ज’’ अभियान के तहत यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी, हाईस्कूल के प्राचार्य श्री विनय शर्मा, विद्या समिति के प्रमुख श्री जगदीश टांक सहित शिक्षक शिक्षिका, पेरा लीगल वालंटियर एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग...
हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश...
हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू
हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ...
मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट ! नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स...
सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना...
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे
टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।
हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही
जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |
Prev Post