ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

Harda news: विवाहिता से दहेज में मांगे, 5 लाख बोला तेरे घर से पैसे लेकर ही वापस आना क्लीनिक खोलना है। FIR दर्ज !

आरोपी पति सुमित

हरदा। एक विवाहिता ने महिला थाने में शिकायती आवेदन दिया था की उसका पति दहेज में पांच लाख रुपए की मांग कर रहा है। विवाहिता का आरोप है की शादी के एक माह बाद से ही उसका पति लगातार शारीरिक मानसिक रूप से उसे परेशान कर पैसे की मांग कर रहा था। महिला थाना में

युवती की शिकायत पर पुलिस ने जांच की । वही आवेदिका की शिकायत पर प्रथम दृष्टया आरोपी पति पर 498 ए भाद‌वि 3, 4 दहेज एक्ट का पाया जाने से महिला थाना में अपराध पंजीबध्द किया गया। सूत्रों कि माने तो आरोपी पति पेशे से डॉक्टर बताया जा रहा है।

थाने में दर्ज रिपोर्ट में आयुषी ने बताया कि,,,

- Install Android App -

महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार सिराली किसान मोहल्ला निवासी आयुषी पति सुमित बांके उम्र 27 साल ने बताया कि
मेरा पति दहेज की मांग कर मारपीट करता है।
युवती का विवाह 29-6-2020 को सुमित पिता बदीप्रसाद बांके निवासी किसानी मोहल्ला सिराली से हिन्दु रीति रिवाज अनुसार हुई थी।
विवाह में युवती के पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से घर गृहस्थी का सामान, जेवर, आदि उपहार के रूप में दिया था। शादी के बाद में अपने ससुराल में करीब 1 माह तक अच्छे से रही। शादी के 1 माह बाद से ही मेरा पति सुमित बांके मुझसे दहेज में 5 लाख रुपये लाने की माँग करने लगा। मैने मेरे पति को कहा कि मेरे पिता की 5 लाख रूपये देने हैसियत नहीं है। परन्तु मेरे पति ने मुझसे कहा कि मुझे क्लीनिक खोलना है। रूपये तो देने ही पड़ेगे और मुझसे गाली गलोच कर मेरे साथ मारपीट करने लगा। मेरा पति मुझे करीब 7 माह तक लगातार दहेज की मांग को लेकर शारीरिक, मानसिक प्रताडना देता रहा। मेरा घर व टुटे इस कारण मैने यह बात मम्मी पापा को नहीं बताई थी।

परन्तु दिनांक 21-2-2021 को भी मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे मेरे मायके हरदा छोड दिया, और मुझसे कहा कि जब तक 5 लाख रुपये नहीं देगी तब तक सिराली वापस मत आना तब मैनें सारी बात मम्मी पापा को बताई। मेरे मम्मी पापा ने कई बार मेरे पति को समझाने की कोशिश की परन्तु मेरा पति हमारा फोन नहीं उठाता और न ही मुझे अब तक लेने आया है। मैं मेरे पति की हरकतों से परेशान हो गई हूँ। कार्यवाही की जावे।

इनका कहना है।

आरोप झूठे है। शादी के पहले ससुराल पक्ष के लोगो ने झूठ बोला। लड़की पहले से बीमार रहती थी। ओर बीमारियो से ग्रसित थी। वही वो सिराली नहीं रहना चाहती थी। माता पिता कुछ भी बोले तो उसका व्यवहार ठीक नही था। दस से पंद्रह दिनों तक गुस्सा रहती थी। बातचीत नहीं  करना एकांत में रहना।  इसलिए शादी के पांच छे महीने बाद मेने तलाक लेने को कहा। हमे आशंका थी की ये कोई कदम न उठा ले । मेरी क्लीनिक पहले से है। रुपए मांगने का आरोप निराधार है। 

सुमित बांके डॉक्टर सिराली