Harda News: सरपंच नही दे रहा मजदूरी का पैसा,बिल पास करवाने के नाम पर मांग रहा 30 प्रतिशत कमीशन, सरपंच बोले आरोप बेबुनियाद है। पांच हजार का बिल है मात्र
हरदा : खिरकिया विकास खंड की ग्राम पंचायत मांदला सरपंच विनय मांझी पर गांव के ही एक दुकानदार घनश्याम विश्वकर्मा पिता नरेंद्र जी विश्वकर्मा ने बिजली फिटिंग कार्य के राशि नही देने और सरपंच पर तीस प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया।
शिकायत कर्ता ने जनसुनवाई में शिकायत आवेदन देते हुए सरपंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए। पद से हटाने की बात अपनी शिकायत आवेदन में कहा है।
शिकायत में कहा गया की 19/10/2022 को ईशा इलेक्ट्रिकल्स दुकान का नाम है। और उक्त कार्य की राशि 13,260 रूपये पंचायत से सरपंच ने अन्य बिल लगाकर निकाल ली। मैं चाहता हूं मेरी राशि दिलवाई जाए एवं अन्य लोगों की राशि भी दिलवाई जाए और सरपंच विनय मांझी के विरुद्ध जांच कर उसे पद से हटाया जाए ताकि भविष्य में वह पंचायत में रहकर मुझ जैसे गरीब लोगों की राशि हड़प कर ना कर सके।
इस संबंध में सरपंच विनय मांझी का कहना है की आरोप बेबुनियाद है। किसी भी प्रकार का कोई कमीशन नही मांगा। उक्त व्यक्ति को मात्र पांच हजार रुपए देना है।गलत बिल जोड़कर दिया है। इसलिए राशि नही दी। पांच हजार रुपए जो काम किया है वो हम देगे।
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव