ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट...

Harda News: सांसदों के निलंबन के विरोध मे जिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन |

हरदा : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस के निर्देशों के परिपालन मे जिला कांग्रेस कमेटी हरदा के नेतृत्व मे दिनांक 22 दिसम्बर, 2023 को केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में हरदा जिला मुख्यालय स्थानीय घंटाघर चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दोपहर 12 बजे मौन धरना प्रदर्शन किया गया  कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला किया है, आश्चर्यजनक रूप से संसद के दोनों सदनों से लगभग 150 सांसदो को निलंबित कर दिया गया है, केन्द्र की भाजपा सरकार का यह घिनौना कृत्य है। जिसके विरोध मे आज हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपना विरोध दर्ज किया है हम सभी का यह दायित्व है कि लोकतंत्र के इस अपमान के खिलाफ एक साथ खड़े हो आज देश की संसद भी सुरक्षित नहीं रही, जिसमें प्रधानमंत्री खुद बैठते हैं, लेकिन सवाल पूछने पर करीब 150 सांसदों को बर्खास्त कर दिया गया। भाजपा के राज में संसद, सरहद, सड़क, समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं है। लोकतंत्र में सवाल करना हमारा अधिकार है। संसद भवन इस देश की सबसे बड़ी पंचायत है। अगर विपक्ष के नेता सदन में नहीं बोलेंगे तो कहाँ बोलेंगे ? इस देश मे बेरोजगारी महंगाई के मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए मोदी जी और उनकी सरकार ये नहीं चाहते कि सदन चले।

- Install Android App -

धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ आनंद झँवर, हेमंत टाले, गोविंद व्यास, गगन अग्रवाल, रामदीन पटेल, रविशंकर शर्मा, सेठी पटेल, महेश मालवीय, अनिल सुरमा, अमर रोचलानी, मोहन विश्नोई, उत्तम तेनगुरिया, राहुल जायसवाल, योगेश चौहान, सुरेन्द्र सराफ़, रमेश सोनकर, शशिकांत वर्मा, सत्यनारायण राजपूत, मदन गौर, अंकित भाटी, राजकुमार झुरीया, सतीश राजपूत, राकेश सुरमा, नवल सिंह, सुनील गीते, दीपक सारण, गोरेलाल सीसोदिया, दीपक वशिष्ठ, अशोक पँवार, प्यारेलाल सोलंकी, सतीश कुचबंदिया, कृष्णा कुचबंदिया, सतीश जगनवार, संदीप गौर, विशाल, ज्ञानदास गुर्जर, जावेद पटेल, रूपेश पटेल, मुकेश कलवानिया, अशोक पटेल, नितिन पटेल, धर्मेन्द्र चौहान, राजेश सोनकर, संजय पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित रहें।