मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले में गुरुवार को टिमरनी थाना के ग्राम नोसर के पास देर रात सामने से आ रहे सियार को बचाने के दौरान एक बाइक स्लिप हो गई। इस दौरान बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हें तत्काल टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम रसलपुर निवासी लोकेश पिता भैयालाल कोरकू जिनसे ग्राम नयागांव में मूंग की फसल में पानी देने का ठेका लिया था। वो अपने साथी मोटू के साथ अपने गांव परिजनों से मिलने जा रहा था। इस दौरान ग्राम नोसर के पास सामने से आ रहे सियार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हो गया।
इसके बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान लोकेश ने शुक्रवार सुबह-सुबह दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। लोकेश की मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल हो गया है।