Harda news: सोसायटी व वेयर हाउस की मनमानी से रतजगा करने पर मजबूर किसान ! न तो उपज तुल रही समय पर न ही उसका भुगतान मिल रहा।
हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल के विधानसभा क्षेत्र के किसान सोसायटी और वेयर हाउस वालों की मनमानी से हलाकान हैं। किसी जगह 20 दिन तक उपज का भुगतान न हो रहा तो किसी जगह 5 दिन तक उपज के न तुलने से किसान रतजगा करने पर मजबूर हैं।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के हेमंत टाले व किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने कहा है कि अगर 3 दिन में व्यवस्था में सुधार न हुआ तो हरदा जिले के हरदा टिमरनी खिरकिया स्थित सभी मंडियों में धरना दिया जावेगा।