हरदा : खबर शीर्षक पढ़के हैरान न हों। किसान कांग्रेस के नेता के बताए अनुसार उनके घर बांटे गए झोले से 2000₹ निकले हैं। इस बात का जिक्र उन्होंने आज सोशल मीडिया पर किया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद हरदा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को बीते कल जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन विश्नोई ने हरदा शहर की गौर कालोनी में घर घर प्रधानमंत्री मोदी और विधायक उम्मीदवार कमल पटेल के सचित्र झोले भाजपा के संदेश के साथ बांटे जाने की शिकायत की थी।
आज सोशल मीडिया में मोहन विश्नोई के हवाले से झोले से 2000 रुपए निकलने की बात कही है। वहीं विश्नोई ने आरोप लगाया है कि शहर के पिछड़े इलाके में इस तरह के झोले बंटने की आशंका है। झोले बांटने के समय जिलाध्यक्ष विश्नोई घर नहीं थे। घर आकर उनको ये मामला पता चला। उन्होंने बाकायदा शिकायत भी की। आज सोशल मीडिया के माध्यम से झोले में 2000₹ निकलने की बात मालूम हुई।
मिली जानकारी में, सिविल लाइन थाना कोतवाली क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थित गौर कालोनी में ये झोले किसने कब बांटे यह जांच चल रही है। कॉलोनी में सीसीटीवी के माध्यम से जांच की जा सकती है। मालूम हो, 15 अक्टूबर को निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को की गई शिकायत में झोले में रुपए मिलने का कोई उल्लेख नहीं था। अब बैग (झोले) में 2000 रुपए में सौ, दो सौ, पांच सौ, हज़ार के कितने नोट थे? ये जांच का विषय है। मिली जानकारी में कल जांच दल गौर कॉलोनी पहुंचा था । झोले में रुपए मिलने की शिकायत उनसे की गई या नहीं , जांच दल को मिली राशि सौंपी या नहीं, इसका विवरण उपलब्ध नहीं है।
इधर, सूत्रों के हवाले से कॉलोनी में सचित्र झोले बांटने की बात ज्ञात हुई है। हालांकि मामले की शिकायत होने के बाद कोई भी खुलकर नहीं बोल पा रहा है।