Harda News: हाइवे पर सड़क किनारे मिली युवक की लाश मामले में भीम आर्मी ने कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव
हरदा : बीते दिनों सिविल लाइन थाना क्षेत्र में खंडवा हाइवे पर एक युवक मांगीलाल जाटव की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली थी। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई। हत्याकांड की निष्पक्ष जांच मांग को लेकर भीम आर्मी ने किया कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन सरकार और प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की ओर एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।
क्या है पूरा मामला…
ग्राम बमनगांव,निवासी मांगीलाल जाटव उम्र 35 की संदिग्ध लाश 8 अगस्त 2023 को रात्रि 1:00 बजे कांकरिया में संदिग्ध अवस्था में शव मिला उसके शव को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसके शरीर पर, घुटने एवं सिर में धारधार हथियार से चोट के निशान पाए गए हैं। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
इधर परिजनों के साथ भीम आर्मी ने मांग की है की उक्त मामले में जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हो उनकी वीडियो फुटेज निकाली जाए तथा उसने मोबाइल पर आखिरी समय किन-किन लोगों से बात की उनसे पूछताछ कर घटना की संपूर्ण जांच कर दोषियों का पता लगाया जाए और उन पर हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया जाए। हत्याकांड के निष्पक्ष जांच की मांग जिसके बाद एडिशनल एसपी राजेश्वरी महोबिया पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद कार्यकर्ताओं को समझाइश दी जल्द ही जांच कर खुलासा करेंगे का आश्वासन दिया गया ज्ञापन देते समय उपस्थित एससी एसटी युवा संघ संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे भीम आर्मी संभागिय अध्यक्ष महेंद्र काशिव मेहरा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी देवी सिंह परते भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष पंकज गार्गे ,मुख्य प्रभारी सोहन कोगरे,तरुण झिंझोरे संजय निशोद संदीप राम ओसले,अमर ओेसले,धीरज काशिव,संदीप निषोद योगेश अटले भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे विरोध प्रदर्शन दर्ज किया।