ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

हरदा : शासकीय स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक महाविद्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक डॉ. आर.के. दोगने,  कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति श्री प्रदीप गौर, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा, श्री अशोक गुर्जर व अन्य सदस्यगण भी मौजूद थे। बैठक में प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने बताया कि महाविद्यालय का उन्नयन अब प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में हो गया है तथा इस नये शिक्षा सत्र से कला संकाय में भूगोल, संस्कृत और संगीत तथा विज्ञान संकाय में कम्प्यूटर साइंस और बायोटेक्नॉलोजी विषय का शिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होने बताया कि एम.ए. समाज शास्त्र तथा एम.एस.सी. कम्प्यूटर साइंस का अध्यापन भी इस नये शिक्षा सत्र से नियमित पाठ्यक्रम के रूप में शुरू हो गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व अन्य कर्मचारीगण बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से लगायें।
बैठक में जनभागीदारी समिति द्वारा स्ववित्तीय पाठ्यक्रम अंतर्गत कार्यरत अतिथि विद्वानों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह 13 आकस्मिक अवकाश और 3 एच्छिक अवकाश की पात्रता देने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही समिति ने कॉलेज परिसर की सुरक्षा के लिये दो सुरक्षा गार्ड निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए रखने पर सहमति व्यक्त की। समिति की बैठक में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों से बस सुविधा के लिये 30 रूपये प्रतिमाह के मान से 360 रूपये वार्षिक शुल्क लिये जाने का निर्णय भी लिया गया। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार शारीरिक शिक्षा कल्याण शुल्क 25 रूपये प्रतिमाह के मान से 10 माह के लिये 250 रूपये वार्षिक शुल्क लेने की व्यवस्था का भी समिति ने अनुमोदन किया। जनभागीदारी समिति की बैठक में प्राचार्य डॉ. बिले ने बताया कि स्ववित्तीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत मेनेजमेन्ट व माइक्रोबायोलॉजी में स्नातक, बीबीए और बीसीए तथा संस्कृत व लोक प्रशासन में एम.ए. की कक्षाओं में गत वर्षों में प्रवेश न होने के कारण इस वर्ष भी इन पाठ्यक्रमों का अध्यापन बंद किया जाना है। समिति ने इस प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया।