Harda NEWS: 26 साल पूरे होने पर जमना जैसानी फाउंडेशन ने 26 अलग अलग जगह पर अनेक संगठन के माध्यम से पौधा रोपण किया
हरदा जिले को बने आज 26 साल होने पर जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा 26 पौधे अलग अलग जगह पर अनेक संगठन के साथ मिलकर पौधा रोपण किया गया ।जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने कहा की हरदा जिले को 26 साल हो चुके है उसकी खुशी मैं आज पौधा रोपण किया गया और उनकी सुरक्षा की शपथ भी ली गई।फाउंडेशन के सदस्य अनिल वैध ने कहा पौधा रोपण हमारे जीवन का हिस्सा बनना चाहिए और पूरे हरदा की इस मुहिम एक व्यक्ति एक पौधा से जुड़कर हरदा को हरा भरा करने में लग जाना चाहिए
बुजुर्ग का सम्मान कर आशीर्वाद किया
जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा वृद्ध आश्रम पहुंचकर बुजुर्गो को माला से सम्मानित किया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया ,जैसानी ने कहा की बुजुर्गो का आशीर्वाद बहुत जरूरी है और बुजुर्गो से हरदा के बारे मै बात की गई
छात्रावास पहुंचकर बच्चो के साथ मनाया जिले की वर्षगाठ
जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य ने छात्रावास पहुंचकर 80 बच्चो के साथ चर्चा की गई और उनके साथ जिले पर चर्चा की गई उनको बताया गया की आज से 26 साल पहले हरदा जिला बना था और आज हमें उसकी सुविधा मिल रही है ।फाउंडेशन के सदस्य अनिल वैद्य ने कहा की आने वाली पीढ़ी को यह बात पता होना चाहिए की हमारे हरदा को जिले बनने के बाद हमे क्या फायदा हुआ,आने वाली पीढ़ी को हरदा का इतिहास पता होना चाहिए