ब्रेकिंग
कब से शुरू होगा पितृपक्ष जानिए तिथियां और श्राद्ध करने का समय !  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खातेगांव: हाईवे की हालत खराब होने से गड्डो से बचने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री ने राह बदली खातेगांव-भेरूदा मार्ग पर नदी में गिरी बेकाबू बोलेरो, चालक ने जैसे तैसे जान बचाई खातेगाव मंडी में सोयाबीन उपज का श्री गणेश, व्यापारी द्वारा बोली लगाकर 5100 का भाव किसान को दिया गया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह का नगर आगमन पर कांग्रेस... सीपीएम महासच‍िव सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की उम्र में निधन,  परिजन ने शव को एम्‍स में दान क‍िया हजारों की संख्या में 13 सितंबर को किसान पहुँचेंगे हरदा मुख्यालय। जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतज़ाम  सिवनी मालवा: एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या :10 साल की बेटी बची ! चार दिन पहले मृतक के बड़... मां के पास सो रही नाबालिग को उठाकर सुनसान में ले जाकर पड़ोसियो ने किया दुष्कर्म! 

ऑन लाईन फ्राड से बचाने हरदा पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान,  मुख्य चौराहों पर लगाये बैनर फ्लेक्स

हरदा। ऑन लाईन फ्राड करने वाले अलग अलग तरीके से फ्रॉड करने के तरीके अपना रहे है । इसी तरह एक अन्य तरीका अपनाया जा रहा जिसमें स्केमर्स नकली पुलिस अधिकारी बनकर वॉईस काल या विडियो कॉल कर आपको अनजान पार्सल , नारकोटिक्स या अन्य किसी मामले से आपको जोड देंगे या आपको बतायेगें की आपका आधार कार्ड या बैंक अकाउन्ट का उपयोग अपराधिक गतिविधियों के लिये किया जा रहा है ओर आपको ऑन लाईन गिरफ्तारी कर घंटो पूछताछ कर , मामले को रफादफा करने के लिये पैसो की माँग कर पैसे ट्रांसफर करा लिये जाते है ।

- Install Android App -

इस प्रकार के ऑन लाईन फ्रॉड को रोकने के लिये पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिला पुलिस बल हरदा द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के निर्देशन में अभियान चलाकर ऑन लाईन गिरफ्तारी की धमकी एवं ऐसे फ्रोड काल से बचने के लिए जागरूक करने के लिये यातायात पुलिस द्वारा छिपानेर चौक, वायपास चौराह, एवं तिवारी कोचिंग चौराह पर फ्रोड ऑन लाईन गिरफ्तारी से संबंधित बैनर फ्लेक्स एवं होर्डिंग लगाये गये साथ ही सोशल मिडिया के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है ।