ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

ऑन लाईन फ्राड से बचाने हरदा पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान,  मुख्य चौराहों पर लगाये बैनर फ्लेक्स

हरदा। ऑन लाईन फ्राड करने वाले अलग अलग तरीके से फ्रॉड करने के तरीके अपना रहे है । इसी तरह एक अन्य तरीका अपनाया जा रहा जिसमें स्केमर्स नकली पुलिस अधिकारी बनकर वॉईस काल या विडियो कॉल कर आपको अनजान पार्सल , नारकोटिक्स या अन्य किसी मामले से आपको जोड देंगे या आपको बतायेगें की आपका आधार कार्ड या बैंक अकाउन्ट का उपयोग अपराधिक गतिविधियों के लिये किया जा रहा है ओर आपको ऑन लाईन गिरफ्तारी कर घंटो पूछताछ कर , मामले को रफादफा करने के लिये पैसो की माँग कर पैसे ट्रांसफर करा लिये जाते है ।

- Install Android App -

इस प्रकार के ऑन लाईन फ्रॉड को रोकने के लिये पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिला पुलिस बल हरदा द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के निर्देशन में अभियान चलाकर ऑन लाईन गिरफ्तारी की धमकी एवं ऐसे फ्रोड काल से बचने के लिए जागरूक करने के लिये यातायात पुलिस द्वारा छिपानेर चौक, वायपास चौराह, एवं तिवारी कोचिंग चौराह पर फ्रोड ऑन लाईन गिरफ्तारी से संबंधित बैनर फ्लेक्स एवं होर्डिंग लगाये गये साथ ही सोशल मिडिया के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है ।