हरदा। ऑन लाईन फ्राड करने वाले अलग अलग तरीके से फ्रॉड करने के तरीके अपना रहे है । इसी तरह एक अन्य तरीका अपनाया जा रहा जिसमें स्केमर्स नकली पुलिस अधिकारी बनकर वॉईस काल या विडियो कॉल कर आपको अनजान पार्सल , नारकोटिक्स या अन्य किसी मामले से आपको जोड देंगे या आपको बतायेगें की आपका आधार कार्ड या बैंक अकाउन्ट का उपयोग अपराधिक गतिविधियों के लिये किया जा रहा है ओर आपको ऑन लाईन गिरफ्तारी कर घंटो पूछताछ कर , मामले को रफादफा करने के लिये पैसो की माँग कर पैसे ट्रांसफर करा लिये जाते है ।
इस प्रकार के ऑन लाईन फ्रॉड को रोकने के लिये पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिला पुलिस बल हरदा द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के निर्देशन में अभियान चलाकर ऑन लाईन गिरफ्तारी की धमकी एवं ऐसे फ्रोड काल से बचने के लिए जागरूक करने के लिये यातायात पुलिस द्वारा छिपानेर चौक, वायपास चौराह, एवं तिवारी कोचिंग चौराह पर फ्रोड ऑन लाईन गिरफ्तारी से संबंधित बैनर फ्लेक्स एवं होर्डिंग लगाये गये साथ ही सोशल मिडिया के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है ।