हरदा: राम जानकी मंदिर रनआई कला में मंदिर समिति की 30 एकड़ जमीन की सार्वजनिक नीलामी हो, तीन साल से भगवान भरोसे चल रही समिति,मनमर्जी से दी जा रही खोट पर जमीन, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत
ग्रामीण बोले मंदिर परिसर में ग्राम सभा में बैठक लेकर ग्रामीणों की सर्व सम्मति से नवीन मंदिर समिति का गठन किया जावे।
हरदा। जिले के करीबी ग्राम रनआई कला में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर की लगभग 30 एकड़ भूमि सार्वजनिक रूप से ग्रामीणों को सूचना देकर खोट पर दी जाए। उक्त आशय की शिकायत ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले तीन वर्षों से मंदिर समिति मनमर्जी से उक्त जमीन को खोट पर दे रही है। जिसके कारण मंदिर समिति से जुड़े लोगों को व्यक्तिगत लाभ मिल रहा लेकिन मंदिर समिति को प्रतिवर्ष लाखो रूपये का नुकसान हो रहा है।ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर समिति को जमीन खोट पर देने से आठ दिन पूर्व जाहिर सूचना या गांव में मुनादी करवाना चाहिए। ताकि मंदिर समिति के लेखा जोखा में पारदर्शिता बनी रहे।
ग्रामीण कपिल गुर्जर कांकरिया, योगेश शर्मा जीजगांव आशुतोष सेन खमलाय, सुधीर जोशी ने कहा राम जानकी मंदिर की लगभग 30 एकड़ जमीन की सार्वजनिक नीलामी नियमानुसार होना चाहिए। ताकि मंदिर समिति की आय अच्छी हो और मंदिर के विकास कार्य ,धार्मिक कार्यक्रमों में मंदिर समिति को आर्थिक लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि पूरे जिले में मंदिर ट्रस्ट की जमीनों की नीलामी सार्वजनिक होती है। फिर इस गांव में ऐसा क्यों।
उन्होंने जिला कलेक्टर को की गई शिकायत में कहा कि मंदिर समिति 30 एकड़ को वर्तमान में 5 लाख रुपए में खोट दे रही है। जबकि इस जमीन के लिए ग्रामीण 7 लाख रुपए से ज्यादा भी देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति के जिम्मेदार लोग सार्वजनिक पारदर्शिता के साथ खोट की जमीन की नीलामी करे। अन्यथा जिला कलेक्टर महोदय ऐसी समिति को निरस्त कर नई मंदिर समिति का गठन करे।
देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कोई एक्शन लेता है। या नहीं।