Harda: राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें और राजस्व वसूली बढ़ाएं : कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीमांकन, नामांतरण, बटवारा और बटांकन के मामलों का त्वरित निराकरण करें तथा राजस्व वसूली बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बड़े बकायादारों से पहले वसूली करते हुए ‘वसूली अभियान’ शुरू करें । बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय के साथ-साथ हरदा एसडीएम श्री कुमार शानू देवड़िया तथा खिरकिया एसडीएम श्री अशोक डेहरिया सहित अन्य तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए हितग्राहियों के ई-केवाईसी की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने न्यायालयों का निरीक्षण तो करें ही, साथ ही अपने अधीनस्थ न्यायालयों का भी आकस्मिक निरीक्षण करें। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र के ग्रामों का नियमित रूप से दौरा करें और अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के कार्यों पर नजर रखें।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री का शेष कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हंडिया तहसीलदार श्री वीरेंद्र उईके को मुख्यालय हंडिया में ही निवास करने के लिए कहा। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि फसल कटाई के तत्काल बाद चरनोई की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ करें तथा खेतों की ओर जाने वाले रास्तों से अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम की समय सीमा का ध्यान रखते हुए राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, अन्यथा अर्थदंड लगाने की कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने मुख्यालय पर अनुश्रवण समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के लिए भी कहा।