हरदा : श्री बजरंग बाबा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा शहर में आज निकाला जायेगा भव्य चल समारोह, 11 हजार रुद्राक्ष का होगा वितरण , आकर्षक झाकियों की होगी प्रस्तुति
हरदा: प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर आज 03 अक्टूबर 2024, शाम 4 बजे से… श्री सिद्धवीर हनुमान मंदिर, मिडिल स्कूल ग्राउंड, हरदा से विशेष भव्य चल समारोह निकलेगा। इसमें 11 हजार रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा इसके साथ ही बाबा महाकाल की सवारी, 15 फूट की ऊंची बाहुबली हनुमान जी की झांकी, चालीस गांव का डीजे साउंड जिसमें 50 सदस्यो की टीम रहेगी। इसके साथ ही आकर्षक झाकियों की प्रस्तुति दी जायेगी।
चल समारोह एक नजर
श्री सिद्धवीर हनुमान मंदिर मिडिल स्कूल ग्राउंड से प्रारंभ होकर, चांडक चौहारा, घंटाघर, मौर्य कॉम्प्लेक्स, जैसानी चौक, तिलक भवन चौराहा, टांक चौराहा से श्री बजरंग बाबा दुर्गा उत्सव समिति पांडाल पर पहुँचेगा।
खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करे।
MP New CS Anurag Jain: मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव बने अनुराग जैन जानें उनका सफर
ये खबर भी देखे।