हरदा. सिराली थाना के आमाखाल गांव के खेत में लगी फसल में सिंचाई कर रहे मजदूर की सोमवार को करंट लगने से मौत हो गई। सिराली थाना प्रभारी मदन पंवार ने बताया कि रामकरण सुजान 44 वर्ष निवासी गांव मगरया हाल मुकाम गोमगांव ने आमाखाल के किसान के खेत में लगी फसल की सिंचाई करने का ठेका लिया था। सोमवार को खेत के ऊपर से निकली लाइन का तार टूटकर गिर गया। इसकी चपेट में आने से रामकरण की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
ब्रेकिंग