Harda sirali: स्कूल की छात्राओं को अश्लील इशारे करने वाले 4 युवकों पर केस दर्ज, वीडियो वायरल होने के बाद देर रात थाने पहुंचे हिंदू संगठन,
हरदा सिराली। बीती रात थाने में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग पहुंचे। संगठन के लोगो का कहना है की 4 युवकों के द्वारा सोशल मीडिया पर आपस में गंदी गंदी बातचीत करते हुए स्कूल की आने जाने वाली छात्राओं को लेकर इशारे कर रहे थे। उनकी बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसको देखकर हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की ओर आरोपी युवकों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंच गए। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए युवकों के ऊपर धारा 509 ,34 और आई टी एक्ट में केस दर्ज कर लिया। आरोपियों युवकों के नाम सलीम पिता असलम, समीद पिता रसीद, अनस पिता रियाज, और अनस पिता इशाक खान है।इन युवकों के द्वारा लाइव वीडियो अपलोड किया था। जिसमे वो आने जाने वाली छात्राओं से पीछे से अश्लील हरकत करते नजर आ रहे है।