ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

Harda sirali: स्कूल की छात्राओं को अश्लील इशारे करने वाले 4 युवकों पर केस दर्ज, वीडियो वायरल होने के बाद देर रात थाने पहुंचे हिंदू संगठन,

हरदा सिराली। बीती रात थाने में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग पहुंचे। संगठन के लोगो का कहना है की 4 युवकों के द्वारा सोशल मीडिया पर आपस में गंदी गंदी बातचीत करते हुए स्कूल की आने जाने वाली छात्राओं को लेकर इशारे कर रहे थे। उनकी बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसको देखकर हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की ओर आरोपी युवकों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंच गए। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए युवकों के ऊपर धारा 509 ,34 और आई टी एक्ट में केस दर्ज कर लिया। आरोपियों युवकों के नाम सलीम पिता असलम, समीद पिता रसीद,  अनस पिता रियाज, और अनस पिता इशाक खान है।इन युवकों के द्वारा लाइव वीडियो अपलोड किया था। जिसमे वो आने जाने वाली छात्राओं से पीछे से अश्लील हरकत करते नजर आ रहे है।