सिराली : सिराली थाना क्षेत्र के करीबी ग्राम दीपगांव खुर्द में एक विवाहिता नमिता गौर पति संतोष गौर ने आज सुबह अपने घर के अंदर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। महिला का अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सोप दिया। वही परिजनों का कहना है की महिला किसी बीमारी से ग्रस्त थी। जिससे वो परेशान थी। वही पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मौत की सही जानकारी सामने आएगी। फिलहाल दोनों परिवार और गांव में शोक की लहर छा गई। सिराली मुक्तिधाम पर महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
हरदा की 03 बड़ी खबरें👇🏻