ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

Honda Shine 125 Bike : नई हौंडा शाइन बाइक मात्र 10 हजार में खरींदे, जानें ऑफर और डिटेल्स

Honda Shine 125 Bike : होंडा मोटर्स की 125 सीसी इंजन सेगमेंट की बाइक होंडा शाइन 125 भारतीय दोपहिया बाजार में काफी लोकप्रिय है। इस बाइक का नाम कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में शामिल है।

Honda Shine 125 Bike

यह बाइक कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। जिससे इसका राइडिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है। कंपनी इसमें माइलेज भी ज्यादा देती है। जिससे इसे चलाना काफी किफायती हो जाता है।

इस बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को 83,800 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में लॉन्च किया है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत 96,833 रुपये तक जाती है। अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए इतना बजट नहीं है। तो आप इस पर उपलब्ध फाइनेंस प्लान के बारे में जान सकते हैं। इस रिपोर्ट में हमने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

- Install Android App -

होंडा शाइन 125 बाइक के इंजन की जानकारी

होंडा शाइन 125 बाइक 123.94 सीसी इंजन के साथ आती है। जो 10.74 Ps की मैक्सिमम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें कंपनी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स देती है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

फाइनेंस प्लान के साथ आ रही होंडा शाइन 125 बाइक

होंडा शाइन 125 कंपनी की एक आकर्षक दिखने वाली बाइक है। इसे खरीदने के लिए बैंक 9.7 फीसदी की सालाना ब्याज दर पर 86,833 रुपये का लोन देता है। बैंक यह लोन 3 साल यानी 36 महीने की अवधि के लिए देता है और इसे हर महीने 2,790 रुपये की मासिक ईएमआई देकर चुकाना होता है। बैंक से लोन मिलने के बाद आप 10,000 रुपये की डाउनपेमेंट कर इस बाइक को खरीद सकते हैं।