हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो रहे बुक। आज कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन!
हरदा। हरदा जिला जिसे खेती किसानी में मिनी पंजाब कहा जाता है। यहां का किसान हर एक सीजन में परेशान रहता है। चाहे खाद बीज खरीदना हो या फिर गेंहू मुंग या सोयाबीन की फसल बेचना हो । अभी सरकार ने सोयाबीन खरीदने की घोषणा कर दि लेकिन खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का आलम है । आज कलेक्टर को क्षेत्र के किसान ज्ञापन सौंपेंगे।
किसान आक्रोश मोर्चा के पवन विश्नोई ने बताया कि जिले के किसानो ने स्लाट बुक करवाये लेकिन समितिया चालू नहीं होने के कारन स्लाट की डेट निकल गई अब दोबारा स्लाट बुक नहीं हो रहे है। कुछ जगह टैग, रंग, धागे और हम्माल नहीं होने के कारण अभी भी खरीदी चालू नहीं हुई है!
किसानो ने कहा कि जल्द सभी केंद्र चालू करवा कर स्लाट दोबारा से हो ऐसी व्यवस्था बनाये विभाग, साथ मे हम चाहते है सोयाबीन पंजीयन पोर्टल दोबारा चालू किया जाये क्युकी जिले मे 62000किसानो मे से 21000किसानो ने ही सोयाबीन पंजीयन करवाये किसान उस समय फसल कटाई मे व्यस्त थे अगर विभाग पोर्टल चालू नहीं करता है तो हम हड़ताल करेंगे!