टिमरनी: शनिवार शाम को टिमरनी थाना क्षेत्र के करीबी ग्राम सोडलपुर में एक मानव भ्रूण नाले में पड़ा मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर भ्रूण को पीएम के लिए टिमरनी अस्पताल भिजवाया। वहीं मामले में जांच शुरू की है।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि गुठान मोहल्ले के आंगनवाड़ी केंद्र के पीछे नाले में एक मानव भ्रूण के पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर भ्रूण को पानी से बाहर निकाल कर पीएम के लिए भिजवाया है।
उन्होंने बताया कि भ्रूण बालिका है, जो करीब सात से आठ महीने का होना प्रतीत हो रहा है। इस मामले में जांच की जा रही है, कि मानव भ्रूण को किसी ने यहां फेंका है, या फिर किसी जानवर ने उसे कहीं से लेकर आया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, वहीं सीसीटीवी कैमरे से नाले की तरफ आने-जाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।