ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

दबंग कर रहे परेशान न्याय दिलवा दो साहब नहीं तो परिवार के साथ करूंगा आत्महत्या, पीड़ित किसान पहुंचा कलेक्टर एसपी कार्यालय, 

हरदा। जिले के सिराली थाना क्षेत्र में फिर एक जमीन के मामले में इंसाफ नहीं मिलने के कारण एक किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में पीड़ित किसान लवकेश गुर्जर ने बताया कि  साहूकार ने धोखाधड़ी कर उसकी बेशकीमती जमीन कौड़ियां के दाम हड़प ली। दबंगों ने रजिस्ट्रार से मिलकर बैंक में बंधक भूमि की रजिस्ट्री और नामांतरण तक कर लिया।

इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित ने पूर्व में सिराली तहसीलदार थानेदार और हरदा कलेक्टर एसपी को भी की लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।

पीड़ित किसान का दर्द भरा शिकायत आवेदन पत्र जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के टेबिल तक पहुंचा। लेकिन तात्कालीन थाना प्रभारी ओर दबंगों की मिलीभगत के कारण शिकायती आवेदन पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। उलटा पुलिस ने ही पीड़ित किसान को डराया धमकाया।

पीड़ित किसान का आरोप है कि

- Install Android App -

अब साहूकार मेरे मकान पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। किसान का कहना है कि उक्त मकान का रजिस्ट्री में भी कोई उल्लेख नहीं है।

मेरे साथ कोई घटना अनहोनी हो सकती है। किसान ने कहा कि या तो आप इंसाफ दिलवा दो नहीं तो में परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा। किसान ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग ओर धमकाने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। किसान ने कहा कि मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो। उसका जवाबदार शासन प्रशासन और धमकी देने वाले लोग होगे

 

पीड़ित किसान ने गुरुवार को हरदा कलेक्टर एसपी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री मोहन यादव सहित जिले के प्रभारी मंत्री सहित नर्मदापुरम संभाग आईजी को भी भेजी है। देखना होगा कि जिले पुलिस अधीक्षक महोदय ओर जिला कलेक्टर महोदय इस जमीन विवाद के मामले में कोई एक्शन लेते है। या नहीं।

 

क्या है शिकायत आवेदन।

 

प्रति

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा,

जिला हरदा म०प्र०

आवेदकः- लवकेश पिता रामदास जाति गुर्जर निवासी ग्राम आमासेल, थाना सिराली तहसील सिराली, जिला हरदा म०प्र० ।

 

विषयः- आवेदक के खले में स्थित मकान को बिना किसी आदेश के टीन उखाड़ ले गए एवं मां बहन की गंदी गंदी गाली गाली गलौज कर जान से खत्म करने की धमकी दी।। 30 तारीख तक पूरा मकान नहीं तोड़ने पर परिवार सहित सभी को जान से मारने की धमकी की शिकायत बाबत।

महोदयजी,

सविनय निवेदन है कि मै आवेदक लवकेश पिता रामदास जाति गुर्जर ग्राम अमासेल तहसील सिराली जिला हरदा का निवासी होकर एक किसान हूं। आरोपी संचेन्द्र पिता मेधसिंह चन्देल के द्वारा फरेबी कर मुझसे मेरे स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 88/1 एवं 88/2 रकबा लगभग 5.00 एकड़ का मेरे साथ धोखाधड़ी कर बेनामा करा लिया तथा सीमांकन करवाकर बलपूर्वक अवैध कब्जा कर लिया है। 

वही रजिस्ट्री में मकान का उल्लेख नहीं होने के बाद अब जमीन के साथ मकान पर जबरन गुंडे बदमाशों के साथ आकर धमकी दे रहा है। 

 मेरे व्दारा वर्ष 2022 ओर वर्ष 2023 में भी  पुलिस थाना एवं उच्च अधिकारियों को शिकायत की थी।

लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से उसके हौसले बुलंद होते गए। अब वो हमारी जान का दुश्मन बन गया।

 

  मेरे खले में पक्का मकान जिस पर टीन डले हुये हैं, तथा 1800 वर्ग फिट की जगह है।

 

दिनांक 21 जून को करीब दोपहर 12 बजे सचेंद्र सिंह पिता मेघसिंह चंदेल के साथ तीन चार लोग मेरे खले में आए। ओर इन लोगों ने मेरे खले के 20 टीम निकालकर फेक गए। जब मुझे जानकारी मिली तो में उनको रोकने गया तो। मुझे, जान से खतम कर देने की धमकी दी और, यह धमकी देकर गये कि ये मकान तोड़कर जमीन खाली कर दो। ओर बोले तुझे 30/06/2025 तक की मोहलत दे रहे हैं,।

 तू अपना मकान तोड़ लेना और यहां से तेरा सारा सामान हटा लेना यहां तेरे नाम का एक तिनका भी नहीं रहना चाहिये, इस जगह पर हम कब्जा करेंगे, यदि तूने 30 तारीख तक मकान नहीं तोड़ा और सामान नहीं हटाया तो हम स्वयं तेरी व्यवस्था अपने हिसाब से कर देंगे, जान से खतम कर देंगे, तेरा नाम निशान मिटा देंगे। तथा इस प्रकार की धमकी देकर उक्त लोग चले गये। इसके बाद दूसरे दिन 21 जून 2025 को फिर मेरे मोबाईल 9669502648 पर अज्ञात मोबाईल नंबर 7771971484 

तथा मो.नं. 8170901986, 9826873101 से काल  आया तथा मुझे धमकी दी है कि, तुम 30 तारीख तक अपना मकान तोड़ लेना, नहीं तो में अपना रावण वाला रूप दिखा दूंगा। 

और तेरे से जो बने वो कर लेना कहीं भी शिकायत कर लेना हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा,। यदि तूने मकान नहीं तोड़ा तो हमने तुझे तेरी सही जगह पहुंचाने की व्यवस्था कर ली है। श्रीमान जी उक्त मोबाइल नंबर की जांच की जाए।

मोबाइल पर पुनः धमकी के बाद में ओर मेरा पूरा परिचार डर सदमे में है। आप साइबर सेल की मदद से उक्त नंबर एवं धमकी देने वाले व्यक्ति का पता कर ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही करें।

 

श्रीमान मुझे आशंका है कि मेरे नाम की सुपारी डॉक्टर सचेंद्र सिंह चंदेल ने किसी व्यक्ति को दी है। मुझे ओर मेरे परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए। योग मेरे ऊपर कभी भी हमला कर मेरो हत्या करवा सकते है।

श्रीमान जी इन लोगों की धमकियों से मैं एवं मेरे परिवार के लोग काफी भयभीत है, इन लोगों के द्वारा पूर्व में भी इन लोगों के द्वारा मेरे साथ धोखाधडी करके मेरी जमीन की रजिस्ट्र करवा ली है, और अब भी धमकी दे रहे हैं, और मकान के टीन निकाल ले गये है, और मकान तोड़ने की धमकी दे रहे हैं, इस कारण उक्त लोगों के खिलाफ तुरंत उचित दंडात्मक कार्यवाही की जावे, क्योंकि पूर्व में भी मेरे द्वारा इनकी शिकायतें की हैं जिन पर से कोई कार्यवाही नहीं होने से इन लोगों के हौसले बढ़ गये हैं।

 

 यह मेरे साथ या मेरे परिवार जन के साथ कोई भी गंभीर वारदात कारित कर सकते हैं। यदि इन लोगों को नही रोका गया तो मुझे मजबूरन आत्महत्या करने हेतु विवश होना पड़ेगा।

 

आवेदक

लवकेश गुर्जर

 

प्रतिलिपि

माननीय मोहन यादव मुख्यमंत्री महोदय 

माननीय गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन

माननीय प्रभारी मंत्री हरदा मध्यप्रदेश

माननीय संभाग आईजी नर्मदापुरम 

माननीय अभिजीत शाह विधायक टिमरनी

माननीय कलेक्टर महोदय हरदा

माननीय अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया

माननीय तहसीलदार महोदय सिराली