हरदा नगर पालिका क्षेत्र में नालियों पर से हटेंगे अवैध अतिक्रमण। आज गोकुल एम्पोरियम व एक अन्य का अतिक्रमण हटाया।
(काम्प्लेक्स में पैदल गलियारे में दुकानदारों का कब्जा, जमा लेते सामान, मोहल्लों में नालियों पर पक्के निर्माण कर रख लिए दुकानों के काउंटर ! संकरी गलियों में फ्लेक्स बोर्ड, जनता के आने जाने की जगह जाम।)
मकड़ाई समाचार हरदा | आज तहसीलदार और पुलिस विभाग की अगुवाई में नपा अमले ने गणेश चौक, शिवाजी प्रेस के पास गोकुल एम्पोरियम द्वारा नाली पर अवैध अतिक्रमण कर उसे गोदामनुमा बनाकर कपड़े स्टोर कर रहे है। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकर्ता द्वारा इस जगह पर बाथरूम होना बताया। बाद में जगह टूटने पर उसमें गोदाम निकलने पर असलियत सामने आ गयी।
आज नपा अमले ने गणेश चौक डॉ पराग नाइक क्लीनिक स्थित इस गली में गोकुल एम्पोरियम का अतिक्रमण हटाने के साथ गली में नालियों पर पक्के ठिये बना कर रखे काउंटरों के साथ फ्लेक्स बोर्ड हटाने की चेतावनी दुकानदारों को दी। अमले ने कल फिर आकर इस गली में अतिक्रमण हटाने की बात कही ।
इधर शहर भर में नालियों पर अतिक्रमण होने से साफ सफाई व्यवस्था बिल्कुल ठप्प है। मच्छर पनपने से बुखार डेंगू और अन्य बीमारी फैल व फलफूल रही है। नपा कार्यालय स्थित व्हीव्ही गिरी वार्ड में जब ये नज़ारे है तो बाकी वार्ड का भगवान मालिक है।
नपा प्रशासन को पूरे शहर में सड़क पर हुए अतिक्रमण और नालियों पर पक्के बने ओटलों पर रखे काउंटर हटवाना चाहिए जिससे सड़क पर पर्याप्त आवाजाही की जगह हो सके।
◆ क्या कहना है इनका –
आज गोकुल एंपोरियम सहित एक अन्य का अतिक्रमण हटाया। अभी पूरे शहर में नालियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहा है। आगे भी अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा।
– कमलेश पाटीदार, सीएमओ नपा हरदा