ब्रेकिंग
हरदा: शक्ति अभिनन्दन अभियान’’ के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आज 7 अक्टूबर को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 अक्टूबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संतान प्राप्ति में बाधा आ रही है तो विशेष आराधना करिए मां स्कंदमाता की -ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास... हरदा एसपी श्री चौकसे ने नवरात्रि के दौरान महिलाओ की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता में रखा, महिला पुलिस... रहटगांव: स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के तहत जिले के तीनों विकासखंडों में की गई साफ सफाई इंदौर के युवक ने नर्मदा के पुल से नर्मदा नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया ! पुल पर युवक के साथ... Big news हंडिया नेमावर नर्मदा नदी पुल में हुआ छेद, अधिकारी पहुंचे मौके पर! मरम्मत कार्य शुरू खातेगांव: नेमावर हरणगांव क्षेत्र में कल 12 से 3:00 तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी खिवनी अभ्यारण में वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन, छात्र- छात्राओं ने किया खिवनी अभ्यारण का भ्रमण हरदा: सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने 17 वें सप्ताह की बैठक में 18 पौधे रोपे

बंगाल में नाबालिक बच्ची से रेप के बाद मर्डर परिजनों आक्रोशित लोगो ने पुलिस चौकी में लगाई आग किया पथराव ! 

जब तक हमारी बेटी के बलात्कार और हत्या के सभी आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक हम आंदोलन करेंगे ।

उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जो इस मामले में लेट लतीफी कर रहे थे अगर तुरंत एक्शन लिया जाता तो बेटी को बचाया जा सकता था। 

भाजपा बोली ममता बनर्जी के राज्य में लड़कियां सुरक्षित नहीं है। 

मकडा़ई एक्सप्रेस 24 पश्चिम बंगाल ।प्रदेश के 24 सरगना की जयनगर में 10 साल की नाबालिक बच्ची की मौत के मामले में परिजनों ने बताया है कि बच्ची को अपठित कर उसके साथ गलत काम कर हत्या कर दी गई है बच्ची चौथी क्लास में पढ़ती है वह 4 अक्टूबर को ट्यूशन गई थी वहां से लौटते समय रास्ते से लापता हो गई बच्ची के परिजनों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया फिर उन्होंने महीस्मारी चौक पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करने गए तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई और उन्हें जयनगर थाने में जाने की बात कही गई।

- Install Android App -

बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस पर पथराव

इसके बाद 5 अक्टूबर की सुबह जयनगर में लोगों ने दलदली जमीन से बच्ची का शव पाया।इसके बाद नाराज परिवार ने बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के विरोध में महास्सारी पुलिस चौकी में भीड़ में एकत्रित हुई नारेबाजी कर पुलिस चौकी में आग लगाई और पुलिस कर्मियों पर पथराव भी किया।उनका कहना था समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नही कि इसलिए बच्ची हमने खो दी।

मामले में राज्यपाल सीवी आनंद बस ने राज्य सरकार पर निशाना सदा है कार्रवाई में लापरवाही से इस तरह के मामले बढ़े हैं ।कोलकाता मर्डर केस जैसी घटनाएं बढ़ रही है।

इस मामले में पुलिस ने कहा शिकायत दर्ज होने के बाद शुक्रवार की रात 9:00 बजे पुलिस हरकत में आई और जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ के सभीएंगल से जांच कर कार्यवाही की जायेगी।