ब्रेकिंग
हरदा: खो-खो व हेण्डबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न !  विजेता टीमों को किया पुरस्कृत हरदा: श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह पर श्रद्धालुओं ने दी बधाई भागवत कथा का समापन कल होगा हरदा: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बोरपानी का पंचायत सचिव निलंबित Kheti kisani harda: धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और बाजरा का 2625 रुपये प्रति क्विंटल से हरदा: निवेशकों के लिये औद्योगिक सम्मेलन सम्पन्न: स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को वितरित किये गय... हरदा: किसानो का अनोखा प्रदर्शन: व्हील चेयर पर सोयाबीन की बोरी रखकर, लगाई बॉटल पहुंचे जनसुनवाई  रेलवे ट्रेक पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश ! ट्रेन से गिरने की आशंका, नहीं हो सकी शिनाख्त हरदा: पत्नी करती थी मोबाइल पर किसी युवक से बात, पति ने करताना चौकी में की शिकायत, कार्यवाही नहीं हुई... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे आज पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। मोहन नागर

भागवत कथा में हुआ शिव-पार्वती विवाह,बारात में जमकर थिरके श्रद्धालु, दुख के समय सबसे उपयुक्त आश्रय ईश्वर का है – आचार्य नारायण साकल्ले 

हरदा – नार्मदीय ब्राह्मण धर्मशाला में शनिवार को भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक आचार्य नारायण साकल्ले ने राजा परीक्षित को दिए श्राप की कथा सुनाई,उन्होंने कहा कि राजा परीक्षित को कलयुग के प्रभाव के चलते त्रुटि करने पर ऋषि से श्राप मिला।ऋषि ने राजा परीक्षित को सातवें दिन मृत्यु होंने का श्राप दिया इस दौरान परीक्षित को शुकदेव जी ने मार्ग बताया।शुकदेव मुनि ने राजा को सात दिन भागवत कथा सुनाई।कथा वाचक ने कहा कि दुख के समय सबसे उपयुक्त आश्रय ईश्वर ही है।इसलिए मनुष्य को सदैव अच्छे कर्म के साथ भगवान की भक्ति करना चाहिए।उन्होंने सद्गुण, रजो गुण,तमोगुण का रामायण की कथा से उदाहरण दिया।कथा के दौरान शिव पार्वती विवाह की कथा सुनाई गई।वहीं भोलेनाथ की बारात निकली।

- Install Android App -

इस दौरान श्रद्धालु जमकर थिरके।व्यासपीठ से गाये गए श्री कृष्ण भजन एवं भोलेनाथ के भजनो से वातावरण भक्तिमय हो गया।भागवत कथा में आज श्री कृष्ण जन्म,राम जन्म की कथा होगी।महाआरती के पहले सर्व ब्राह्मण समाज संगठन, भुआणा सेवा संगठन के सदस्यों ने व्यासपीठ का सम्मान कर आशीर्वाद लिया।आयोजक दीपक शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 1 से कथा शुरू होगी,कथा ,13 नवंबर तक चलेगी।उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कथा में उपस्थित होने का आग्रह किया है।कथा के दौरान भोपाल,इंदौर,जबलपुर,खंडवा,टिमरनी,खिरकिया,सिराली से श्रद्धालु पधारे।कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।