हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, श्रद्धालुओ को होती है परेशानी
हंडिया। हंडिया में स्वच्छता के नाम पर जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। अधिकांश वार्डों में नालियां कचरे व गंदगी से पटी पड़ी हैं।जहां एक और स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए खर्च हो रहे हैं। ग्राम पंचायत कागजों में हजारों रुपए खर्च दर्शा रही वहीं वार्डों में जगह-जगह गंदगी जमा हो रही है।
आलम यह है कि लोगों के घरों का गंदा पानी मार्ग पर फैल रहा है। नालियों के चौक होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी मां नर्मदा के सड़क घाट वाले पहुंचे मार्ग पर फ़ैल रहा है।
लेकिन जिम्मेदार तो खुद अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं वार्ड मेंबर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। नालियों में गंदा पानी जमा होने और मार्ग पर पानी फैलने के श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं।
कुल मिलाकर जिम्मेदारों के द्वारा ध्यान नहीं देने से अब ग्राम के जागरूक लोग सोशल मीडिया पर गंदगी के वीडियो शेयर कर गंदगी की पोल खोलकर अपनी समस्या को उजागर और जिम्मेदारों की आलोचना कर रहे हैं। और सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं।
ताकि मां नर्मदा का पहुंच मार्ग चुस्त दुरुस्त हो सके।