ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: दशकों बाद  झांकी देखने फिर उमड़ा  जनसैलाब,  जनता हुई ख़ुश, समिति ने माना आभार, पुलिस व प्रशासन क... हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कमताड़ा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकापर्ण ! टिमरनी: नवरात्र पर्व के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था खातेगांव कृषि मंडी में 7 दिन बाद उपज नीलामी: 5 हजार क्विंटल की आवक, सोमवार को आवक बढ़ने की संभावना हरदा संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान बैठक हुई संपन्न। सभी ने रखे अप... टिमरनी: एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड में सभी कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण हरदा जिले के 57369 किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो दो हजार रु.ट्रांसफर   CM mohan yadav : हरदा जिले में 95079 लाडली बहनों के खाते में 11.58 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई कलेक्टर और जिपं सीईओ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी!  कर्मचारी के बहाली के आदेश पालन नही करने का ...

Indore: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में होगा अद्भूत आयोजन, लंबोदर को भेंट करेंगे चांदी के डेढ़ दांत |

शुभ-लाभ का 17 वां स्थापना दिवस समारोह आज, जड़ी-बूटियों से होगा खजराना गणेश का अभिषेक, लगेगा छप्पन भोग, मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी चुनरियों व फूलों से सजाया जाएगा, छप्पन भोग के लिए बनवाया विशेष स्टैंड, 3-डी लाईट से जगमग होगा संपूर्ण परिसर –

इन्दौर : शुभ लाभ गणेश्वरी संस्था के तत्वावधान में गुरूवार 30 नवंबर को खजराना गणेश मंदिर में शुभ एवं लाभ प्रतिमा का 17 वां स्थापना दिवस समारोह का उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में सुबह 6 बजे लंबोदर परिवार के अभिषेक पूजन के साथ की जाएगी। खजराना गणेश मंदिर में होने जा रहे इस अद्भूत आयोजन पर शहर के भक्तों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी एवं समाजसेवी भी शामिल होंगे। महोत्सव के तहत खजराना गणेश मंदिर को आकर्षक रंग-बिरंगी चुनरियों, फूलों व 3डी लाईट से सजाया जाएगा एवं आने वाले भक्तों को स्वच्छता अभियान के साथ ही इन्दौर शहर को ट्रैफिक में नंबर 1 बनाने के लिए भी सभी भक्तों को प्रेरित किया जाएगा।

शुभ लाभ गणेश्वरी संस्था अध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं सचिव महेश शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर होने वाले स्थापना दिवस समारोह में इस बार लंबोदर को चांदी के डेढ़ दांत भेंट किए जाएंगे साथ ही खजराना गणेश को छप्पन भोग लगाने के लिए तैयार किए गए विशेष स्टैंड पर छप्पन भोग लगाया जाएगा। महोत्सव के तहत पूरे मंदिर परिसर व अन्न क्षेत्र को रंग-बिरंगी चुनरियों व फूलों के साथ ही 3 डी लाईट से सजाया जाएगा जो यहां आने वाले भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

- Install Android App -

जड़ी-बूटियों व फलों से होगा अभिषेक शाम को होगी विशेष महाआरती –

अध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं सचिव महेश शर्मा ने बताया कि सुबह 6 बजे खजराना गणेश के मुख्य पुजारी मोहन भट्ट एवं अशोक भट्ट के सान्निध्य में लंबोदर के परिवार का जड़ी-बूटियों और फलों के रस से अभिषेक व पूजन किया जाएगा। वहीं शाम को 6 बजे श्रृंगार दर्शन, छप्पन भोग व महाआरती विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में की जाएगी। महोत्सव में इन्दौर शहर के धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक पृष्ठ भूमि से जुड़े कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।*

17 सालों से चली आ रही परंपरा –

अध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं सचिव महेश शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश पर हमारे परिवार की अटूट आस्था है। प्रतिवर्ष भगवान शुभ-लाभ का स्थापना दिवस समारोह हम धूमधाम से मनाते हैं। इसके लिए एक महिने पूर्व से तैयार भी की जाती है। प्रतिवर्ष कुछ नया करने के भाव से इस वर्ष लंबोदर को* *चांदी से निर्मित डेढ़ दांत भेंट किए जाएंगे। खजराना गणेश में शुभ-लाभ गणेश्वरी संस्था द्वारा किए जा रहे है कार्यक्रम का यह 17 वां वर्ष हैं।