मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। गरबा पंडाल जा रही 11 वर्षीय बालिका के साथ युवक ने अश्लील हरकतें की। इसी बीच एक युवक आ गया और आरोपित बच्ची को छोड़कर भाग गया। स्वजन मंगलवार रात थाने पहुंचे और आरोपित पर छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया।
लड़की को अकेला पाकर आरोपी ने पकड़ा
हीरानगर पुलिस के मुताबिक 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली बालिका को मां गरबे में छोड़कर पानी भरने के लिए घर आई थी। बेटी भी कुछ देर बाद छोटे भाई को छोड़ने घर आ गई। वापस पंडाल जाते समय एक युवक ने दोनों हाथ पकड़ लिए। वह उसे ले जाना चाहता था। बच्ची चिल्लाई तो उसने मुंह दबाया और धमकाने लगा। तभी एक युवक आ गया। ललकारने पर आरोपित छोड़कर भाग गया। लोगों ने बच्ची की मां को काल लगाकर पूरी घटना बताई।
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। बच्ची काफी घबराई हुई थी। मंगलवार को सामान्य स्थिति होने पर मां बेटी थाने आई और एफआइआर दर्ज करवाई। आरोपित की पहचान भोलानाथ कालोनी में रहने वाली अनुराग के रुप में हुई है।