ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

Indore News : नर्मदांचल कतिया समाज का विशेष कार्यक्रम 14 अप्रेल को

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। नर्मदाचंल कतिया समाज समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम 14 अप्रेल रविवार कीे दोपहर 1 बजे नेहरु पार्क रीगल टाकिज के पीछे इंदौर में रखा गया है। इसके लिए  समाज के सभी लोगो को सहर्ष आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष नवीन देवहारे ने बताया कि 14 अप्रेल को हम एक बड़ा कार्य करने जा रहे हैं जिसमें इंदौर और आस पास के सभी कतिया समाज के परिवारों को एकत्रित करना चाहते है।इससे भविष्य में  समाजिक विकास कार्यो को हम मूुर्त रुप दे सकें।
इस आयोजन में मुख्य रुप से लेखा जोखा,दस्तावेजो हस्तांतरण, समिति का पंजीयन की स्थिति,बैंक खाते की जानकारी,महिला समति का गठन,आय व्यय का प्रस्तुतिकरण,आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा पर विचार किया जायेगा। समाज के विकास में हर एक की अपनी सहभागिता होना चाहिए। इसके लिए हम सभी हमारे समाजिक बंधुओ को आमंत्रित कर रहे हैं।

- Install Android App -

14 अप्रेल का दिन वैसे भी महत्वपूर्ण है क्योकि इस दिन बाबा साहब अंबेडकर का जन्मदिवस हैं। जो निश्चित रुप से महान समाज उद्धारक थे। जिनकी वजह से आज उपेक्षित समाज भी सम्मान स्वाभिमान केे साथ जी रहा है। हरदा और आस पास से अपनी रोजी रोटी के लिए इंदौर आए युवाओं को शहर में आ रही समस्याओं से जूझना न पडे़ इसलिए समाजिक बंधु हमेशा तैयार है।

#akhil bhartia katia sangh #katia samaj harda