मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : अभी अनाज के भाव में काफी बदलाव देखे जा रहे है | मौसम के विपरीत बाजार में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है | किचन की रानी कही जाने वाली तुवर की दाल के भाव भी अब धीरे धीरे जमीन पर आ रहे है। फिर अचानक तुंवर और चने में तेजी आ गई। इंदौर मंडी की ताजा खबर के अनुसार सब्जियों के रेट में भी उतार आ गया है | प्याज आलू और मटर के भाव जहां आसमान छू रहे थे तो वही अब ये 20-40 रुपये किलों पर आ गिरे है। हम अनाज की बात करते है – आज डॉलर चना के भाव में तेजी देखने को मिल रही है और तुअर के दाम में तेजी आई है और ये लगातार बढ़ रहे हैं। मूंग के दाम में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। लगभग सभी अनाजों के भाव में उछाल नजर आया है।