मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर।अभी मप्र बोर्ड की परीक्षाए चल रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा के अब तक 17 पेपर हो चुके हैं।गुरुवार से शहर की शासकीय मालव कन्या उमावि में मूल्यांकन शुरू हो चुका है।बताया जा रहा है, कि पहले चरण में 90 हजार कापियां जांच हेतु पहुंची है। बताया जा रहा है,कि मूल्यांकन के पहले दिन 10वीं और 12वीं कक्षा की हिंदी,संस्कृत और अंग्रेजी विषय की कापियां की जांच शुरू हो चुकी हैं।पहले दिन मूल्यांकन के लिए 60 शिक्षक पहुंचे।मूल्यांकन कार्य के लिए जिले भर से 800 से अधिक शिक्षकों ने पंजीयन कराया है।
सीसीटीवी की जद में हो रहा मूल्यांकन
प्रशासन ने गड़बड़ी की आशंका के चलते सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो। सभी 20 कमरें जहां पर मूल्यांकन कार्य चल रहा है।उन सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।जब तक बोर्ड परीक्षाएं चलेंगी, तब तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक मूल्यांकन होगा।