हरदा: शहर के सभी वार्डों में साफ-सफाई की मॉनिटरिंग के लिये अधिकारी नियुक्त, कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश ! 4 फरवरी से होगी लागू
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने हरदा शहर के सभी 35 वार्डों में साफ-सफाई की मॉनिटरिंग के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। ये नोडल अधिकारी सुबह 6 से 8 बजे तक उन्हें आवंटित वार्डों का दौरा कर सफाई व्यवस्था पर नजर रखेंगे। निरीक्षण की यह व्यवस्था 4 फरवरी से लागू रहेगी। इस संबंध में सोमवार को टीएल मीटिंग के बाद अधिकारियों की बैठक भी आयोजित की गई है। इस सफाई अभियान की नोडल अधिकारी जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया रहेंगी तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बनाया गया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने वार्डवार जो नोडल अधिकारी नियुक्त किये है उनमें वार्ड क्रमांक 1 जयप्रकाश नारायण वार्ड के लिये उप वनमण्डल अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 2 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड के लिये उप संचालक कृषि को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 3 महात्मा गांधी वार्ड के लिये कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा वार्ड क्रमांक 4 हनुमान वार्ड के लिये लीड बैंक मेनेजर एसबीआई हरदा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 5 नरसिंह वार्ड के लिये जिला योजना अधिकारी योजना एवं सांख्यिकी विभाग तथा वार्ड क्रमांक 6 शहीद भगतसिंह वार्ड के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जारी आदेश अनुसार वार्ड क्रमांक 7 राधाकृष्णन वार्ड के लिये महाप्रबन्धक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा वार्ड क्रमांक 8 बाबू जगजीवनराम वार्ड के लिये सहायक यंत्री एम.पी.आर.डी.सी. को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 9 छत्रपति शिवाजी वार्ड के लिये सहायक संचालक मछुआ कल्याण विभाग तथा वार्ड क्रमांक 10 इंदिरा गांधी वार्ड के लिये निरीक्षक नापतौल विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 11 गणेश शंकर विद्यार्थी वार्ड के लिये सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग तथा वार्ड क्रमांक 12 व्ही.व्ही. गिरी वार्ड के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 13 राजीव गांधी वार्ड के लिये जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद तथा वार्ड क्रमांक 14 डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड के लिये जिला खनिज अधिकारी खनिज विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 15 आचार्य विनोबा भावे वार्ड के लिये संचालक पशुपालन विभाग, वार्ड क्रमांक 16 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के लिये उप वनमण्डल अधिकारी वन विभाग तथा वार्ड क्रमांक 17 लाला लाजपतराय वार्ड के लिये कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 18 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड के लिये जिला क्रीड़ा अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग, वार्ड क्रमांक 19 महाराणा प्रताप वार्ड के लिये जिला प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक तथा वार्ड क्रमांक 20 स्वामी विवेकानन्द वार्ड के लिये महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 21 संजय वार्ड के लिये अधीक्षक मुख्य डाक घर हरदा, वार्ड क्रमांक 22 पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड के लिये जिला विपणन अधिकारी विपणन संघ तथा वार्ड क्रमांक 23 फखरूद्दीन अली अहमद वार्ड के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसके अलावा वार्ड क्रमांक 24 सुभाष वार्ड के लिये श्रम पदाधिकारी श्रम विभाग, वार्ड क्रमांक 25 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी बीएसएनएल हरदा तथा वार्ड क्रमांक 26 देवी अहिल्याबाई वार्ड के लिये उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 27 लोकमान्य तिलक वार्ड के लिये सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा, वार्ड क्रमांक 28 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड के लिये महाप्रबन्घक जिला उद्योग केन्द्र तथा वार्ड क्रमांक 29 डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 30 रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड के लिये महाप्रबन्धक नागरिक आपूर्ति निगम, वार्ड क्रमांक 31 ए.पी.जे. अब्दुलकलाम वार्ड के लिये जिला प्रबन्धक वेयरहाउस कार्पोरेशन तथा वार्ड क्रमांक 32 शहीद दीपसिंह चौहान वार्ड के लिये जिला परिवहन अधिकारी परिवहन विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 33 वीर तेजाजी वार्ड के लिये कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, वार्ड क्रमांक 34 वीर दुर्गादास वार्ड के लिये जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग तथा वार्ड क्रमांक 35 वीर सावरकर वार्ड के लिये जिला आबकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।