हरदा। बुधवार को जिला जेल हरदा मे अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ,(इस्कॉन) हरदा के सौजन्य से अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत गीता के अध्याय 11 एवं 12 के श्लोको का सस्वर पाठ किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण द्वारा ईश्वर का विराट रूप एवं भक्तियोग का व्याख्यान किया गया बंदियों द्वारा उक्त कार्यक्रम से जीवन सुधार और पश्चाताप कर ईश्वर प्राप्ति के साधनों को समझने का प्रयास किया गया।
उक्त आयोजन में मुख्य प्रवक्ता श्री हेमाङ्ग निमाई प्रभूजी,(मुख्य प्रबंधक, इस्कॉन इन्दौर), सर्वश्री नीरज यदुवंशी, अमितजी नेगी, अमन पालवे, निखिल यदुवंशी, के साथ अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, एवं अन्य शासकीय सेवक उपस्थित रहे। श्री योगेश शर्मा, उप जेल अधीक्षक द्वारा पूरे सम्भाषण एवं कार्यक्रम पर अपने मुखारविन्द से टिप्पणी करते हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया
।