ब्रेकिंग
लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र

हरदा: ओम शांति भवन में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव”

हरदा: ओम शांति भवन में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव” प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ओम शांति भवन मे जन्माष्टमी के पावन पर पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी के उषा बहन ने कहा आज के युग में श्री कृष्णा जी की जयंती मना लेना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनके द्वारा किए गए महान कर्मों के बारे में गहराई से चिंतन करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ममता जीवने जी ने कहा कि आज मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य सुनकर उसे अपने जीवन में आत्मसर करना है । कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ल जी ने भी कहा श्री कृष्ण जयंती पर हम सबके लिए यही संदेश है की श्री कृष्ण जी के अंदर जो मूल्य और विशेषताएं हैं उन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया जाए तथा गीता में वर्णित मनुष्य के अंदर छुपे हुए शत्रुओं का नाश करें तभी छोटी-मोटी बातों के लिए जो हर घर में महाभारत चल रहा है उसे समाप्त कर सकेंगे तभी श्री कृष्ण जयंती का पर्व सार्थक हो सकेगा।

- Install Android App -

कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर मनमोहक झांकी लगाई गई एवं नन्हे बाल कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मोहन के मुख में बांसुरी राधा की मन की पुकार नित्य पर सभी भाई बहने झूम उठे। हरदा सेवा केंद्र प्रभारी बी के किरण दीदी ने अतिथियों का एवं सभी सेंटरों से आई हुई बहनों का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम का मंच संचालन बी के राजेश भाई जी ने किया।अंत में बी के रोशनी बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया।