ब्रेकिंग
हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे

इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र

पुलिस ने अलर्ट होकर पूरे प्लांट की हुई तलाशी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर।शहर के मांगलिया क्षेत्र के हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी बुधवार को मिली।

बुधवार की सुबह 10:30 को धमकी भरा ईमेल मिला जिसकी जानकारी प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई।एचपीसीएल के प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अलर्ट हो गए और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सुचना दी गई।

- Install Android App -

जांच के दौरान कुछ नही मिला

प्रबंधन द्वारा सूचना मिलने पर सांवेर एसडीएम धनश्याम धनगर और बम स्क्वाड की टीमे प्लांट पहुंची और जांच शुरू की गई। एसडीएम धनश्याम धनगर ने बताया कि एचपीसीएल के आफिशियल ईमेल एड्रेस पर एड्रेस से आया था।भेजने वाले ने यह मेल पाकिस्तान की इस्लामाबाद पुलिस को भी सीसी किया। इस मेल की जानकारी एचसीपीएल प्रबंधन से मिलने के तुरंत बाद प्रशासन अलर्ट में आ गया।और प्लांट पर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया। प्लांट के प्रत्येक हिस्से की बारीकी से जांच की गई।एसडीएम धनगर का कहना है कि जाचं के दौरान किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।मेल भेजने वाले की पड़ातल की जा रही है।मेल में कहा कि यह पल भारी पड़ेगा।

धमकी मे अफजल गुरु का जिक्र

एचपीसीएल के प्लांट में बम की धमकी का मेले भेजा गया था। इसमें आंतकी अफजल गुरु की फांसी का जिक्र कर बम से उड़ाने की धमकी दी थी।मेल में लिखा गया कि बम ब्लास्ट अफजल गुरु की अन्यायपूर्ण फांसी की याद में किया जाना है। यह ब्लास्ट इतिहास का एक ऐसा क्षण बनेगा, जो कई लोगों के दिलों पर भारी पड़ेगा। हम अपने सर्वशक्तिमान के नाम पर यह साहस कर रहे है। इस दिन की तैयारी के लिए पूरे प्लांट में इपीएफ को रणनीतिक रूप से रखा गया है।