ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र

पुलिस ने अलर्ट होकर पूरे प्लांट की हुई तलाशी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर।शहर के मांगलिया क्षेत्र के हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी बुधवार को मिली।

बुधवार की सुबह 10:30 को धमकी भरा ईमेल मिला जिसकी जानकारी प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई।एचपीसीएल के प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अलर्ट हो गए और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सुचना दी गई।

- Install Android App -

जांच के दौरान कुछ नही मिला

प्रबंधन द्वारा सूचना मिलने पर सांवेर एसडीएम धनश्याम धनगर और बम स्क्वाड की टीमे प्लांट पहुंची और जांच शुरू की गई। एसडीएम धनश्याम धनगर ने बताया कि एचपीसीएल के आफिशियल ईमेल एड्रेस पर एड्रेस से आया था।भेजने वाले ने यह मेल पाकिस्तान की इस्लामाबाद पुलिस को भी सीसी किया। इस मेल की जानकारी एचसीपीएल प्रबंधन से मिलने के तुरंत बाद प्रशासन अलर्ट में आ गया।और प्लांट पर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया। प्लांट के प्रत्येक हिस्से की बारीकी से जांच की गई।एसडीएम धनगर का कहना है कि जाचं के दौरान किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।मेल भेजने वाले की पड़ातल की जा रही है।मेल में कहा कि यह पल भारी पड़ेगा।

धमकी मे अफजल गुरु का जिक्र

एचपीसीएल के प्लांट में बम की धमकी का मेले भेजा गया था। इसमें आंतकी अफजल गुरु की फांसी का जिक्र कर बम से उड़ाने की धमकी दी थी।मेल में लिखा गया कि बम ब्लास्ट अफजल गुरु की अन्यायपूर्ण फांसी की याद में किया जाना है। यह ब्लास्ट इतिहास का एक ऐसा क्षण बनेगा, जो कई लोगों के दिलों पर भारी पड़ेगा। हम अपने सर्वशक्तिमान के नाम पर यह साहस कर रहे है। इस दिन की तैयारी के लिए पूरे प्लांट में इपीएफ को रणनीतिक रूप से रखा गया है।