हंडिया।सोमवार को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया।जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे भगवान कृष्ण और राधा स्वरूप में पहुंचे।कार्यक्रम की शुरूआत भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना से हुई।
जिसमें विद्यालय समिति के संयोजक रूपनारायण तिवारी,प्रधानाचार्य राम तिवारी,नितिन तिवारी,अनिल वर्मा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा अभिभावक गण मौजूद रहे।
इस दौरान विद्यालय में आए भगवान स्वरुप नन्ने मुन्नो ने अभिभावकों का मन मोह लिया।वहीं सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।तो वहीं अभिभावकों के द्वारा कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की गई।
संस्था के संकुल प्रमुख गिरिश गांगोले ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था।उन्होंने उस समय उनके मामा कंस के अलावा अनेक असुरों तथा आतातायियों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के साथ ही महाभारत जैसे धर्मयुद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।इसीलिए अधर्म पर धर्म विजय का उत्सव मनाने के लिए ही प्रति वर्ष प्रतिवर्ष भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है।