Jhabua News: उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने पानी भरा हुआ केसे पहुचेंगे मरीज कोन देगा इस और ध्यान,परेशान ग्रामीणजन!
दिनेश अखड़िया मकड़ाई समाचार झाबुआ ✍️ : राणापुर जनपद से 13 किलोमीटर दूर ढोल्यावाड में ग्रामीण जन परेशान हो है। यहां अव्यवस्थाओं का क्या कहना ,सामुदायिक उप स्वास्थ केन्द्र के बाहर तालाब की तरह भरा है पानी ,भला कैसे पहुचेंगे यहां मरीज लोग अपने इलाज के लिए । कोई वयवस्था यहां नजर नहीं आती , चारो तरफ गंदगी ,मच्छर बीमारियो को दिया जा रहा न्योता ,जिस सामुदायिक केंद्र से मरीजों को इलाज मिलता है ,उसी के आसपास गंदगी से परेशान है आम नागरिक । यही नहीं यह सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मेन चौराहे पर स्थित है , यहां ढोल्यावाड रविवार को बाजार के दिन बाजार भी लगता है ,आस पास के ग्रामीण जन सेकडो की ताग़ात में बाजार खरीददारी करने पहुंचते है ,जहा कई प्रकार की दुकानें भी संचालित की जाती है ,इन दुकान संचालकों से ग्राम पंचायत ग्रामीण के सामने 20 से लेकर 200 तक बैठक शुल्क भी लेता है । लेकिन फिर भी आखिर व्यवस्थाओं में ध्यान क्यू नही दे रहे हैं ।
जब पूरे मामले में ढोल्यावाड मंत्री विक्रम चंगोड से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया की आवेदन दिया है , उस आवेदन को जनपद में रेफर कर दिया गया है ,वही अब इस आवेदन पर जनपद ठोस कदम उठाएगा ।
अब सवाल यह उठता है की क्या छोटी सी समस्या ,मात्र सामुदायिक भवन के सामने से पानी हटाना व वहा पानी इक्कठा ना हो इस लिए वहा ,मोरब भर्ती करना ,सरपंच के हिस्से नही आता है क्या ,सरपंच इस काम के लिए भी जनपद को बहाना बनाकर काम को टाला जा रहा है । यह समस्या आज से नहीं है, वर्षो से ग्रामीण जा पर इस समस्या से जूझ रहे है ,कई बार ज्ञापन आवेदन दिए गए ,लेकिन हर बार इसी तरह से बहाने बनाकर टाल दिया जाता है।
सबसे गंभीर व विचारणीय मुद्दा है ,की जिस जगह पर सांप्ताहिक शुल्क पंचायत द्वारा एकत्रित किया जा रहा है , उस जगह की सफाई तक पंचायत नही कर पा रही है ,तो आखिर इस शुल्क का किया क्या जाता है । वही आपको जानकारी देते हुए बता दे की ,इस साप्ताहिक शुल्क के बारे में अभी तक कोई भी पोर्टल पर जानकारी अपडेट नही की गई है ।
कही न कही ग्राम पंचायत ढोल्यावाड में पंच सरपंच, मंत्री की मिलीभगत से इस प्रकार की कई योजना पर लाखों की भ्रष्टाचार रूपी कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस और कोई ध्यान देने वाला नही है।