Harda News: ग्राम गहाल के ग्रामीण पहुंचे जनसुनवाई, शराब चरस गांजा बेचने वाले आपराधिक व्यक्ति के कारण युवाओं का भविष्य खतरे में, दबंगों ने सरकारी जमीन, गरीबों के मकान पर कर लिया कब्जा, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार! कार्यवाही की मांग की!
हरदा : मंगलवार को जिला जनसुनवाई ने ग्राम गहाल के आधा सेकड़ा ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ गांव की महिला सरपंच भी मौजूद रही। ग्रामीणों ने शिकायत आवेदन में बताया कि गांव में एक आपराधिक प्रवृति के परिवार की दबंगई से पूरा गांव परेशान है। उसके डर से गरीब आदिवादी तो पलायन करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में 12 साल के बच्चे नशे की गिरफ्त है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। गांव में शराब,चरस बेचा जा रहा है। मुक्ति धाम की जमीन उप स्वास्थ केंद्र भवन पर अवैध कब्जा कर लिया गया। ऐसे आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर कड़ी का कार्यवाही और शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त की जाए। ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो और युवाओं का भविष्य खराब न हो। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है। आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के द्वारा पूर्व में पुलिस टीम पर भी हमला किया जा चुका है।
क्या है शिकायत आवेदन –
प्रति
श्रीमान जिलाधीश महोदय जी
कलेक्टर कार्यालय हरदा जिला हरदा म.प्र.
विषय – ग्राम गहाल में मुक्ति धाम का रास्ते पर अवैध कब्जा, गौचरण भूमि पर अवैध कब्जा, अवैद्य शराब विकी की सुचना एवं कार्यवाही बाबत्।
महोदय जी,
निवेदन है कि हम समस्त ग्रामवासी ग्राम महाल तह० जिला हरदा के निवासी आप से सविनय निवेदन करते है कि उक्त अवैद्य कार्यों पर तुरंत कार्यवाही की मांग करतें है हमारे ग्राम की समस्याएँ ग्राम के भविष्य को खराब बनाने जा रही है ये विषय अनुसार लिखित में दी जा रही है जो निम्नानुसार है-
1. ग्राम में मुक्ति धाम तो बना किंतु उसका रास्ता अवैद्य रूप से रजाक (राजू खान आ० महताब खान) अशलम आ० रजाक, सद्दाम आ० रजाक, फिरोज आ० रजाक, कल्लु आ० रजाक, के द्वारा अवैद्य कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण समस्त ग्रामवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
2. मुक्तिधाम के रास्ते के साथ ही गौचरण भूमि लगी हुई ग्राम में गौशाला की गौ माता के चारागाह की जगह भी नही रहने दी जिस पर भी रजाक खान के परिवार का कब्जा है और आसपास के कृषकों को डरा धमका कर स्वयं खेती करता है एवं कुछ कृषकों को तो उनकी स्वयं की भुमी में जाने का रास्ता नही देता गौ चरण भूमि पर किये कब्जे को तुरंत हटाने की कार्यवाही कर भूमि को मुक्त कराया जाये।
3. ग्राम में असलम खान सददाम खान फिरोज एवं कल्लू आ० रजाक के द्वारा कई गरीब जनजाती के आदिवासीयो के मकानो पर अवैध कब्जा कर
उन्हें उनके घर से भगा दिया गया है। जिससे कई आदिवासी इनके डर एवं भय से अपना घर छोडकर पलायन कर चुके है।
4. इस सभी भाईयों में असलम एवं सददाम पर कई प्रकार के अपराधिक मामले दर्ज है और जिला बदर भी हो चुके है फिर भी स्वतंत्र रूप से में विवरण करते हैं और युवा पीढ़ी को खुलेआम सभी स्वतंत्र रूप से चरस, एम.डी. पाउच आदि नशीले पदार्थ खुलेआम बेचा जाता है अवैद्य शराब बिक्री की जाती है पूर्व में कार्यवाही करने के आयें पुलिस कर्मीयों एवं महिला पुलीस कर्मी के साथ भी इनके द्वारा हाथापाई की गई।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त अवैद्य कार्यों को तुरंत कार्यकही कर ग्रामवासियों को निजात दिलाई एवं गरीब आदिवासी जनजाति के लोगों को उनके मकान वापस दिलाये जाए। अवैध शराब विक्री तत्काल रूप से बंद की जावे तथा मुक्तिधाम को रास्ता व गौचरण भुमि का रास्ता मुक्त करवाने की कृपा करें।
आवेदक गण
सरपंच / समस्त ग्रामीण
ग्राम पंचायत
गहाल जनपद पंचायत हरदा , जि. हरदा
आवेदकगण
संलग्नः-
। भूमि का खसरा नक्शा, सीमांकन की रिपोर्ट,
2. पूर्व में दिये गये आवेदन।
प्रेषित
1. श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. शासन
2. कलेक्टर महोदय कलेक्टर कार्यालय हरदा
3. पुलिस अधीक्षक महोदय जी हरदा
4. एस.डी. एम. महोदय जी जिला हरदा
5. तहसीलदार महोदय जी तहसील कार्यालय हरदा