हरदा : नगर पालिका द्वारा शहर में लगातार कुत्ते पकड़ने का अभियान जारी रखा है। इन कुत्तों से आए दिन दुर्घटना के साथ आमजन पर हमले हो रहे थे उसी के तहत आज देव कालोनी में एक कुत्ते प्रेमी ने आधा दर्जन से अधिक कुत्ते बंद करके रखे थे।
जो आए दिन वार्ड वासियों पर खुखार कुत्ते हमला कर घायल करते थे सूचना पर नपा अमले ने आज सभी को पकड़कर गाड़ी में भरकर ले गए जिसके बाद वार्ड वासियों ने राहत की सांस ली।
खास बात यह है की कुत्ते प्रेमी द्वारा कई कुत्ते पाल कर बंद कमरे में रखता था और वह भूखे प्यासे रहते थे शाम होते ही उनको छोड़ देता था भी कुत्ते वार्ड वासियों को शिकार बनाते थे सभी कुत्ते को लार टपकाने की बीमारी भी थी और यह प्रेमी उनके साथ ही खाना,पीना और रहना करता था जिससे आए दिन वार्ड वासियों के साथ विवाद होता था कुछ दिन पूर्व एक बच्चे को काटने पर कई महिलाओं ने कुत्ता प्रेमी की जमकर चप्पलों से पिटाई भी की थी।