Harda Big Breaking: तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी बस को मारी टक्कर, 2 लोगो हुए घायल, बड़ी दुर्घटना होने से बची!
टिमरनी : बीती रात तेज रफ्तार ट्रक और यात्री बस में भीषण टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार टिमरनी नगरीय सीमा अंतर्गत होशंगाबाद खंडवा स्टेट हाइवे पर मंडी नाका क्षेत्र में दोनों वाहनों की भिड़ंत हुई। इंदौर से झाड़पा जा रही निजी यात्री बस MP 09 FA 7741 को ट्रक क्रमांक MP 09 HH 0139 ने मारी टक्कर, बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है, जो की शराब के नशे मे था। बस चालक संतोष निवासी इंदौर की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ टिमरनी थाने में मामला हुआ दर्ज। बस चालक सहित युवक चेतन राजपूत उम्र 21वर्ष को ऐसी मामूली चोट। गनीमत रही कि बस में यात्री कम थे। पुलिस कर रही मामले की जांच।
Harda News: एक घर आधा दर्जन से अधिक खुखार कुत्ते पकड़ने में नपा अमले को आया पसीना!